Hamarichoupal,10,06,2023
ब्रेकिंग झागरा रेंज में खारा खेत के जंगल में लग रही आग, मौजूदा रेंजर फोन नहीं उठा रहे है उन से कई बार संपर्क किया गया सूत्रों की मानें तो रेंजर कभी फोन उठाते ही नहीं जंगल के जो रक्षक हैं यदि वह इस समय जब जंगलों में आग लगने का खतरा पूर्ण रूप से बढ़ जाता है फिर यदि
रेंजर चादर तान के सो जाएं तो कौन बचाएगा जंगल को प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री कृपया ध्यान दें ऐसे रेंजर के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए
आपको बता दें कुछ लोगों ने दबी जुबान में यह भी कहा है कि रेंजर D F O देहरादून के बहुत नजदीक है इसलिए फोन उठाना उचित नहीं समझते इस बात की पुष्टि जब हो गई जब हमारी चौपाल के संपादक ने जंगल में लगी आग के बारे में रेंजर को बताना चाहा लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया आज भी दो बार फोन किया और उन्होंने फोन नहीं उठाया इससे पहले भी उन्हें कई बार फोन किया गया है वह फोन नहीं उठाते और वह खनन पर ज्यादा ध्यान देते हैं रात्रि मैं झाझरा रेंज में भारी मात्रा पर नदी नालों में खनन होता है इसलिए रेंजर रात में जागते हैं दिन में सोते हैं हालांकि यह जांच का विषय है हम इस बात की पुष्टि नहीं करते |