18 देहरादून के हरिपुर कला मे करीब 60 साल बाद किया गया रामलीला का उदघाटन। अभी राम लीला एक ऊंचे स्तर तक ले जाने के लिए तैयरीया चल रही है।जिससे आने वाले 2026 मे बहतरीन राम लीला हो सके सभी हरिपुर ग्राम वासी की कमेटी के सदसयौ ने अपनी पुरी जान लगा दी जिस तरीके से अभी सुरवात हे मानो भगवान राम, माता सीता, लक्ष्मण , भरत ,शत्रुघ्न आदी सभी धरती पर उतर आए हो। जेसे सुरग यही हो मानो एसा भव्य नजारा दिखाई दे रहा है ।हरिपुर कला के लोगौ ने अपनी मेहनत से संबोधित किया। कार्यक्रम मे सभी का सम्मान किया ।राम लीला की समाप्ती 5 नवमबर किया जायेगा।