हरिद्वार(आरएनएस)। घटना 14 अक्तूबर की है। क्षेत्र के गांव हजाराग्रंट निवासी रोहताश ने पुलिस को दी गई शिकायत में बतााया कि उसके पिता सतपाल अपने घर के पास मौजूद थे। इसी दौरान वहां से गुजर रहे दूध विक्रेता की बाइक की साइड उसके पिता को लग गई। आरोप है कि इस बात का विरोध करने पर गांव के ही दूध विक्रेता शेरदीन पुत्र याकूब उर्फ कुब्बा ने गाली गलौज करते हुए कैन से उसके पिता पर हमला बोल दिया। आरोप है कि हमले में उसके पिता के नाक पर चोट आई। आरोपी हत्या की धमकी देकर फरार हो गया। एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
दूध विक्रेता ने बुजुर्ग पर कैन से बोला हमला
4