विकासनगर(आरएनएस)। जीवनगढ़-डाकपत्थर संपर्क मार्ग पर वाहन चलाना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल है। जीवनगढ़ से लेकर डाकपत्थर पुलिस चौकी तक मार्ग की पेंटिंग पूरी उखड़ी हुई है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि बीते साल नई पेयजल लाइन बिछाने के लिए मार्ग की खुदाई की गई थी, जिसके बाद सुधारीकरण नहीं किया गया। इस मार्ग से जीवनगढ़ के ग्रामीण और छात्र-छात्राएं आवागमन करते हैं। स्थानीय निवासी मोहम्मद इस्लाम, कुलविंदर सिंह, आसिफ, राजेंद्र सिंह बंटी, फतेह आलिम, रेणू खान ने बताया कि मार्ग का लंबे समय से सुधारीकरण नहीं हुआ है। रही सही कसर पेयजल लाइन बिछाते समय पूरी कर दी गई। जीवनगढ़ पंचायत के लिए पेरी अर्बन योजना के तहत बीते साल नई पेयजल लाइन बिछाई गई। पाइप लाइन बिछाने के लिए इस मार्ग को दोनों से ओर से खोदा गया। पेयजल लाइन बिछाने का काम पूरा हुए एक साल बीत जाने के बाद भी मार्ग का सुधारीकरण नहीं किया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि खुदाई के दौरान मिट्टी और अन्य मलबा भी मार्ग किनारे ही पड़ा हुआ है, जिससे पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। बुजुर्ग और बच्चे कई बार पैदल चलते हुए चोटिल हो चुके हैं। बताया कि बारिश आने पर पूरे मार्ग पर कीचड़ फैल जाता है। सुधारीकरण के लिए कई बार क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों समेत अधिकारियों से गुहार लगाई जा चुकी है, लेकिन उनकी समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ग्रामीणों ने जल्द मार्ग मरम्मत किए जाने की मांग की है। उधर, पेरी अर्बन योजना के प्रोजेक्ट मैनेजर विजय धीमान ने बताया कि पेयजल लाइन बिछाने के दौरान क्षतिग्रस्त हुए मार्गों का सुधारीकरण किया जा रहा है।
विकासनगर : जर्जर हाल जीवनगढ़-डाकपत्थर मार्ग पर पैदल चलना भी मुश्किल
2