झाझरा,देहरादून,09 ,3 2025
(हमारी चौपाल सव्वाद्दाता )
झाझरा,देहरादून,9 मार्च 2025(हमारी चौपाल सव्वाद्दाता ) झाझरा रेंज के अटकफार्म बीट में एनडीआरएफ और वन विभाग की टीमों ने ग्रामीणों के सहयोग से एक महत्वपूर्ण जागरूकता अभियान चलाया। इस अभियान का उद्देश्य ग्रामीणों को जंगलों में लगने वाली आग के खतरों के बारे में शिक्षित करना और उन्हें आग से बचाव के तरीकों के बारे में जानकारी देना था।
वन विभाग के अधिकारियों और एनडीआरएफ के पलटन कमांडर श्री अजय पंत ने ग्रामीणों को बताया कि जंगलों में आग लगने से वन्यजीवों और वनों को कितना नुकसान होता है। उन्होंने ग्रामीणों के योगदान को भी सराहा और उन्हें जंगलों को आग से बचाने के लिए तत्पर रहने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर, आईएफ एस पर्णाली,DFO वन क्षेत्र अधिकारी दीक्षा भट्ट व ने ग्रामीणों को जंगलों के प्रबंधन और संरक्षण की महत्वपूर्ण जानकारी दी।
ग्रामीणों ने भी इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उन्होंने वन विभाग और एनडीआरएफ की टीमों के साथ मिलकर जंगलों में आग से बचाव के तरीकों का अभ्यास किया।
इस अभियान में, श्री तारा चंद्र प्रधान, प्रधान सुरेश पाल और मंडल अध्यक्ष सुखदेव फरसवान ने भी ग्रामीणों को जंगलों को आग से बचाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि वन विभाग हमेशा जंगलों को बचाने के लिए तत्पर रहता है और अजय पवार, वन बीट अधिकारी, समय-समय पर लोगों को वनों और वन्यजीवों के प्रति जागरूक करते रहते हैं।
मौके पर, एनडीआरएफ के कमांडेंट अजय पंत और उनकी टीम, और ग्रामीण सूरज चौधरी, मोहित चौधरी, बिल्ला टिंकू, मनोज बुड्ढा आदि उपस्थित थे। वन विभाग की टीम में श्री मुकेश कुमार, वन दरोगा, झाझरा भी शामिल थे।
अटकफार्म बीट में वन विभाग द्वारा लगातार जन जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं, जिससे पता चलता है कि वन विभाग के प्रयासों को लोगों का भी समर्थन मिल रहा है।
मुख्य बिंदु:
* एनडीआरएफ और वन विभाग ने ग्रामीणों के साथ मिलकर जंगलों की आग से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया।
* ग्रामीणों को जंगलों में आग के खतरों और बचाव के तरीकों के बारे में जानकारी दी गई।
* ग्रामीणों ने अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और जंगलों को आग से बचाने का संकल्प लिया।
* वन विभाग द्वारा लगातार जन जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं।