हरिद्वार। उत्तराखंड लैंडस्लाइड मिटिगेशन एंड मैनेजमेंट सेंटर (यूएलएमएमसी) के विशेषज्ञों ने मनसा देवी और चंडीदेवी पहाड़ियों का सर्वे किया। इस दौरान विशेषज्ञों ने बारिश के दौरान पहाड़ों से हुए भूस्खलन की पूर्व की स्थिति और वर्तमान स्थिति का आकलन किया। मनसा देवी पहाड़ियों पर भूस्खलन के ट्रीटमेंट की मंजूरी मिल चुकी है। सोमवार को यूएलएमएमसी के विशेषज्ञों की टीम ने सर्वे के दौरान पिछले सालों में पहाड़ों से भूस्खलन में कितना बदलाव हुए है, इसकी स्थिति को जांचा। बीते जुलाई माह में जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की पहल पर यूएलएमएमसी के विशेषज्ञों की टीम ने मनसा और चंडीदेवी पहाड़ियों पर भूस्खलन वाले क्षेत्रों का गहन स्थलीय निरीक्षण किया था।
हरिद्वार : मनसा देवी और चंडीदेवी पहाड़ियों का किया सर्वे
0