HamariChoupal,12,03,2025
देहरादून12मार्च 2025(आरएनएस )दून केंद्रीय पेंशनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आज नगर निगम में नव निर्वाचित मेयर माननीय सौरभ थपलियाल से शिष्टाचार मुलाक़ात की। इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष रविंद्र सेमवाल एवं महासचिव एस. एस. चौहान ने पुष्पगुच्छ भेंटकर मेयर का स्वागत किया और उन्हें दून के प्रथम नागरिक के रूप में निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दीं।
इस वार्ता के दौरान, संगठन के पदाधिकारियों ने मेयर से नागरिकों की समस्याओं के समाधान की दिशा में स्मार्ट सिटी मिशन को तेजी से आगे बढ़ाने का अनुरोध किया। इसके साथ ही, उन्होंने निगम संबंधी कार्यों में वरिष्ठ नागरिकों को प्राथमिकता देने और उनकी सुविधा-सुरक्षा को सुनिश्चित करने की अपील की। मेयर सौरभ थपलियाल ने इस मुद्दे पर पूर्ण ध्यान देने का आश्वासन दिया।

इस महत्वपूर्ण मुलाकात में एसोसिएशन के अन्य सदस्य भी शामिल थे, जिनमें संरक्षक एन. एन. बलूनी, संयोजक बी. एस. नेगी, संयुक्त सचिव अशोक शंकर, कोषाध्यक्ष ए. के. उनियाल, प्रचार सचिव पी. के. सिंह, प्रवक्ता एस. चंद्रा, कार्यालय प्रभारी उमेश्वर रावत, एडवाइजर के. पी. मैथानी, राजेंद्र शास्त्री एवं नील कंठ जोशी शामिल थे।

दून केंद्रीय पेंशनर्स एसोसिएशन ने इस अवसर पर मेयर के प्रति आभार व्यक्त किया और आशा जताई कि नगर निगम की योजनाओं में वरिष्ठ नागरिकों का सशक्तीकरण सुनिश्चित किया जाएगा।