लखनऊ एक्सप्रेस अब 26 मई से एचएलबी (लिंक हॉफमैन बुश) कोच के साथ दौड़ेगी। एचएलबी कोच हल्के व आरमदायक यात्रा के लिए जाने जाते हैं। इज्जतनगर मंडल के पीआरओ राजेन्द्र सिंह ने बताया कि लखनऊ एक्सप्रेस की रेक में जनरेटर सह लगेज यान के 1, साधारण द्वितीय श्रेणी के 3, शयनयान श्रेणी के 3, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 6, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 2, एलएसएलआरडी का 1 कोच समेत कुल 16 कोच स्थायी रूप से लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि एलएचबी कोच जर्मनी की कंपनी है जिसका पूरा नाम लिंक हॉफमैन बुश है। कपूरथला में इसके कोच बनते हैं। भारतीय रेलवे इस कोच को सन् 2000 में जर्मनी से लेकर आया था। एलएचबी कोच माइल्ड स्टील से बनता है। यह वजन में हल्का और उपयोगी रहता है। सीधे शब्दों में कहें तो नीले रंग वाले डिब्बे आईसीएफ कोच होते हैं और राजधानी-शताब्दी जैसी ट्रेनों में लाल रंग के डिब्बे एलएचबी कोच होते हैं।
26 मई से एलएचबी कोच के साथ दौड़ेगी लखनऊ एक्सप्रेस हल्द्वानी। काठगोदाम और लखनऊ के बीच चलने वाली
0