लखनऊ 25 फरवरी (आरएनएस )। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने महाकुंभ में भगदड़ और अव्यवस्थाओं को लेकर भाजपा सरकार पर करारा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री महाकुंभ में अपनों को खोज रहे लोगों को “गिद्ध” कहकर अपमानित कर रहे हैं, जो बेहद असंवेदनशील और अमानवीय है। महाकुंभ में हजारों लोग अब भी अपने परिजनों को खोज रहे हैं, कोई भाई अपने भाई को ढूंढ रहा है, कोई बेटी अपनी मां को, लेकिन सरकार स्थिति को संभालने के बजाय उन्हें अपमानित कर रही है। यह एक संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति की संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है।अखिलेश यादव ने सरकार पर महाकुंभ में फैली अव्यवस्था के लिए सीधा हमला बोलते हुए कहा कि भगदड़ की भयावह घटना के लिए खुद मुख्यमंत्री जिम्मेदार हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि मुख्यमंत्री किस चीज की निगरानी कर रहे थे, जो इतनी बड़ी घटना घट गई? उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अभी तक मृतकों की सही सूची जारी नहीं कर पाई है, सरकार इस सच से डरी हुई है कि अगर सही आंकड़ा सामने आ गया तो उसकी नाकामी पूरी तरह उजागर हो जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार पीडि़तों के घावों पर मरहम लगाने के बजाय सच्चाई को छिपाने में लगी है और यह इस सरकार की सबसे बड़ी विफलता है।अखिलेश यादव ने कन्नौज दौरे के दौरान मीडिया से बातचीत में भाजपा की लखनऊ और दिल्ली सरकार के बीच आपसी मतभेद और आरोप-प्रत्यारोप पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि लखनऊ और दिल्ली की भाजपा सरकारें अब खुलकर एक-दूसरे को गालियां दे रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के नेता एक-दूसरे को सूअर तक कहने लगे हैं, जिससे यह साफ है कि उनकी सरकार के भीतर ही सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है।गंगा के प्रदूषण को लेकर राज्य और केंद्र की एजेंसियों की अलग-अलग रिपोर्टों का हवाला देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि जब खुद सरकारें ही गंगा की स्वच्छता को लेकर सहमत नहीं हैं, तो फिर श्रद्धालुओं को स्वच्छ जल उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी कौन निभा रहा था? उन्होंने आरोप लगाया कि महाकुंभ में गंगा जल को लेकर एनजीटी ने सवाल उठाए हैं, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने इसे नहाने लायक भी नहीं माना, लेकिन राज्य सरकार अपनी ही सफाई में जुटी रही। उन्होंने कहा कि गंगा की सफाई का वादा करने वाली भाजपा सरकार ने ही इसे सबसे अधिक प्रदूषित कर दिया और महाकुंभ में श्रद्धालुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ किया गया।
अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि कपड़ा पहनने से कोई योगी नहीं बन जाता। उन्होंने कहा कि आचरण और व्यवहार से कोई योगी बनता है, लेकिन जो व्यक्ति अपनी भाषा में संयम नहीं रख सकता, वह साधु होने का दावा कैसे कर सकता है? उन्होंने रामायण का उदाहरण देते हुए कहा कि रावण ने भी साधु वेश धारण कर माता सीता का अपहरण किया था, इसलिए जनता को ऐसे लोगों से सावधान रहना होगा, जो कपड़े का दिखावा कर जनता को भ्रमित कर रहे हैं।मुख्यमंत्री द्वारा समाजवादियों पर की गई टिप्पणी पर पलटवार करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा और समाजवाद के विचारों में जमीन-आसमान का अंतर है। समाजवादी पार्टी सबको साथ लेकर चलती है, सबका सम्मान करती है, जबकि भाजपा समाज में नफरत फैलाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश में भाईचारा खत्म कर दिया, महंगाई और भ्रष्टाचार चरम पर पहुंचा दिया और जनता को असहनीय तकलीफों में झोंक दिया।भाजपा सरकार के नौ बजटों पर सवाल उठाते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि इन बजटों में किसानों, नौजवानों और गरीबों के लिए कुछ भी नहीं था। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार किसानों को न तो समय पर खाद, बीज और कीटनाशक उपलब्ध करा पाई और न ही उन्हें किसी भी प्रकार की आर्थिक सुरक्षा दी गई। उन्होंने कहा कि इस सरकार में भ्रष्टाचार इस कदर हावी है कि हर विभाग और हर क्षेत्र में सिर्फ लूट चल रही है। बेरोजगारी को लेकर भाजपा सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने युवाओं को रोजगार देने के बजाय उनके भविष्य को अंधकार में धकेल दिया।अखिलेश यादव ने बिजली संकट और महंगाई को लेकर भी भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार लगातार जनता को महंगी बिजली का बोझ दे रही है, जबकि गांवों और किसानों को पर्याप्त बिजली तक नहीं मिल रही। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने जीएसटी लगाकर खेती से जुड़े हर सामान को महंगा कर दिया, जिससे खेती की लागत तो बढ़ गई, लेकिन किसानों की आमदनी में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई। उन्होंने कहा कि सरकार अब सिर्फ पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने का काम कर रही है और जनता को महंगाई के जाल में उलझाकर उनकी मेहनत की कमाई छीन रही है।अर्थव्यवस्था को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार देश को कर्ज के दलदल में धकेल रही है और जनता को ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था का झूठा सपना दिखाकर गुमराह कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा की गलत नीतियों के कारण देश का हर नागरिक महंगाई, बेरोजगारी और आर्थिक संकट से जूझ रहा है।अखिलेश यादव ने कहा कि जनता अब भाजपा के झूठे वादों को समझ चुकी है और आने वाले चुनावों में इसका करारा जवाब देगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के सभी दावे खोखले साबित हो चुके हैं और जनता अब बदलाव चाहती है।
लखनऊ : अखिलेश यादव का हमला: महाकुंभ में अव्यवस्था, भाजपा सरकार की नाकामी उजागर
2