HamariChoupal,16,02,2025
देहरादून, शिक्षा विभाग ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए 1100 से अधिक शिक्षकों और कर्मचारियों के अटैचमेंट निरस्त कर दिए हैं। महानिदेशक- शिक्षा, झरना कमठान ने शनिवार को इस संबंध में आदेश जारी किए। महानिदेशक के अनुसार, केवल गंभीर रूप से बीमार और विधवा समीक्षित केंद्र से अटैच शिक्षकों को यथावत रहने की अनुमति दी जाएगी।
महानिदेशक ने बताया कि जानकारी में पाया गया है कि कुछ अन्य शिक्षक-कर्मचारी भी अटैचमेंट पर मूल तैनाती से दूसरे कार्यालयों में अटैच हैं। ऐसे सभी कर्मियों के अटैचमेंट को तत्काल निरस्त करने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि यदि किसी कार्यालय में कर्मचारियों को विभाग हित में अटैच करने की आवश्यकता है, तो प्रस्ताव बनाकर महानिदेशालय को प्रस्तुत किए जाएं।
शिक्षक कर्मचारियों के अटैचमेंट पर रहने से मूल स्कूलों में शिक्षा और प्रशासकीय व्यवस्था प्रभावित होती है। सभी निदेशक, एडी, सीडीओ और डीईओ को अटैचमेंट निरस्त के आदेश दे दिए गए हैं। सभी से एक सप्ताह के भीतर कार्यवाही की रिपोर्ट भी मांगी गई है।
शिक्षक कर्मिक के अटैचमेंट पर होने से मूल स्कूलों में शिक्षा और प्रशासनिक व्यवस्थाएं प्रभावित होती हैं। सभी निदेशकों, एडी, सीईओ और डीईओ को अटैचमेंट निरस्त के आदेश दिए गए हैं। सभी से एक सप्ताह के भीतर कार्यवाइयों की रिपोर्ट भी मांगी गई है। – झरना कमठान, डीजी शिक्षा
यह कदम शिक्षा विभाग की दिशा में एक मजबूत पहल है, जो न केवल कर्मचारियों की तैनाती को सुचारू बनाएगा, बल्कि शिक्षा की गुणवत्ता को भी सुधारने में सहायक साबित होगा।