Hamarichoupal,08,06,2023
उत्तरकाशी। जिले के पुरोला में मुस्लिम युवक व उसके साथी द्वारा नाबालिग लड़की को भगाने के प्रयास का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि इसी तरह की एक और घटना ने आग में घी डालने का काम कर दिया है। ताजा मामला उत्तरकाशी जिले के ही आराकोट क्षेत्र का है। आराकोट के मोल्डी में सेब बगीचों में काम करने वाली नेपाली मूल की महिला ने यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के रहने वाले मुस्लिम युवक नवाब खान पर बेटियों को भगाने के प्रयास का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि युवक और नाबालिग लड़कियों की दोस्ती पबजी गेम खेलने के दौरान हुई थी। महिला ने इस मामले में आराकोट पुलिस चौकी में तहरीर भी दी है। महिला ने पुलिस को बताया है कि मुजफ्फरनगर जिले का रहने वाले नवाब खान उसकी दो बेटियों से गुड्डू बनकर फोन पर अश्लील बातें करता था। ये लोग दो साल से पब्जी और दूसरे ऑनलाइन गेम खेल रहे थे और इसी के जरिए उनकी जान-पहचान हुई। लड़के ने अपने को हिंदू बताकर लड़कियों से बात करता था। गुरुवार को वो उन्हें लेने आराकोट मोल्डी आया था, जहां स्थानीय लोगों ने उनका पीछा कर तीनों को पकड़ लिया।
महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि उनकी बेटियों को डराया धमकाया जा रहा है। आरोपी कुछ अश्लील चैट वायरल करने की धमकी दे रहा है। महिला ने तहरीर में बताया कि बीते रोज लड़के ने उनकी दोनों बेटियों को त्यूणी बुलाया और कहा कि उनको मुंबई में काम दिलवाएगा और वहीं शादी कर लेगा। उसने लड़कियों को ये बात किसी और को बताने से मना की थी और ऐसा करने पर जान से मारने की धमकी दी थी। इस मामले में देवभूमि रक्षा अभियान के सदस्य राकेश तोमर उत्तराखंडी ने कहा कि आए दिन इस प्रकार की घटनाएं सामने आ रही हैं, लेकिन पुलिस इन घटनाओं को हल्के में ले रही है। वहीं, थाना अध्यक्ष मोरी मोहन सिंह कठैत ने बताया कि वह घटनास्थल के लिए रवाना हो रहे हैं। चौकी पर पीड़ितों ने तहरीर दी है, जिसके बाद जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि बीती 26 मई को भी उत्तरकाशी जिले के पुरोला में इसी तरह का मामला सामने आया था। उस मामले में भी एक मुस्लिम युवक को उसके साथी के साथ स्थानीय लोगों ने एक नाबालिग हिंदू लड़की के साथ पकड़ा था। इस मामले को लेकर पुरोला में काफी हंगामा हो रहा है। उन दोनों युवकों पर स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया था कि वो नाबालिग लड़की को भगाने का प्रयास कर रहे थे। इस घटना के बाद से ही पूरे उत्तरकाशी जिले में तनाव का माहौल है।
माहौल को देखते हुए पुलिस-प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। जिले में पीएसी की दो प्लाटून को तैनात किया गया है। कई मुस्लिम व्यापारियों ने डर के मारे दुकानें खाली कर दी हैं। मुस्लिम व्यापारियों को पोस्टर चिपका कर शहर छोड़ने की धमकी भी दी जा रही है। पूरे शहर में व्यापारी बाजार बंद कर बाहरी लोगों को दुकान नहीं देने की अपील कर रहे हैं। वहीं, पुलिस लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील कर रही है।
चमोली में भी हुआ इस तरह का मामला
गौरतलब हो कि चमोली जिले के कर्णप्रयाग थाना क्षेत्र अंतर्गत गौचर से भी इस तरह का मामला सामने आया था। यहां 6 जून को गौचर बाजार में दो युवक नाबालिग लड़की के साथ घूम रहे थे, जिन पर स्थानीय लोगों को कुछ शक हुआ। जब लोगों ने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया तो एक युवक और लड़की वहां से भाग गए, जबकि दूसरा उनके हाथ लग गया। जिसे लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया था।इस मामले में नाबालिग लड़की के पिता ने पुलिस को तहरीर दी थी, जिसके आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों गुलजार मलिक उर्फ नितिन (26) और असलम (21) को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने बताया था कि दोनों युवक यूपी के मेरठ जिले के सरधना थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। मुख्य आरोपी गुलजार की 8 महीने पहले ही शादी हुई थी।