देहरादून(आरएनएस)। नए साल में देहरादून पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए 42 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया। इनसे भारी मात्रा में स्मैक, चरस, गांजा आदि बरामद हुआ है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पुलिस महानिदेशक के आदेश में पर मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त नशा तस्करों के विरुद्ध पूरे राज्य में व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। देहरादून जिले में भी सभी थानों को चैकिंग करने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि एक जनवरी से 10 जनवरी तक जिले भर में पुलिस ने 42 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 456.86 ग्राम स्मैक, 05 किलो 455 ग्राम चरस और 04 किलो 698 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि बरामद मादक पदार्थों की अनुमानित कीमत करीब 1.50 करोड़ रुपये है। एसएसपी ने बताया पुलिस की ओर से अभियान आगे भी जारी रहेगा।
दून में नए साल में 42 नशा तस्कर भेजे जेल
6