देहरादून, 24 मार्च(हमारी चौपाल ): मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय, देहरादून से साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली राज्य सरकार के “सेवा, सुशासन और विकास” के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित की गई।
मुख्यमंत्री ने स्वयं भी साइकिल चलाकर लोगों का उत्साहवर्धन किया और “फिट उत्तराखंड, फिट इंडिया” का संदेश दिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में साइकिल प्रेमी, अधिकारी, और युवा उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि यह रैली स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने के साथ-साथ उत्तराखंड के विकास के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है।
रैली में प्रतिभागियों ने जोश और उत्साह के साथ भाग लिया, जिससे प्रदेश में फिटनेस और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता का संदेश गया।