नैनीताल,21march2025(हमारी चौपाल सव्वाद्दाता )
नैनीताल : शुक्रवार को पुलिस महानिरीक्षक (कुमाऊं) ऋद्धिम अग्रवाल ने मंडल मुख्यालय नैनीताल में कार्यभार ग्रहण किया। पदभार संभालने के बाद उन्होंने प्रेस वार्ता कर अपनी प्राथमिकताएं स्पष्ट कीं।
आईजी ऋद्धिम अग्रवाल ने कहा कि साइबर अपराध पर सख्ती, मैनुअल पुलिसिंग को मजबूत बनाना, महिला सुरक्षा सुनिश्चित करना और अपराध नियंत्रण उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने धार्मिक और पर्यटक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने पर भी जोर दिया।
यातायात सुधार पर विशेष ध्यान
ऋद्धिम अग्रवाल ने बताया कि कुमाऊं मंडल में बढ़ते यातायात दबाव को नियंत्रित करने के लिए नए ट्रैफिक प्लान तैयार किए जाएंगे। खासकर चारधाम यात्रा और पर्यटक सीजन के दौरान सुचारु यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागों के साथ समन्वय किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि काठगोदाम से लेकर केदारनाथ तक यातायात सुचारु बनाए रखने के लिए विशेष टीम गठित की जाएगी। नैनीताल, हल्द्वानी और अल्मोड़ा जैसे प्रमुख शहरों में ट्रैफिक कंट्रोल के लिए तकनीकी साधनों का उपयोग किया जाएगा।
साइबर अपराध पर विशेष अभियान
आईजी ने बताया कि साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए सोशल मीडिया सेल को अधिक सक्रिय किया जाएगा। साइबर ठगी और ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामलों में त्वरित कार्रवाई के लिए नई रणनीति बनाई जाएगी।
रात्री गश्त और जनसंवाद बढ़ेगा
ऋद्धिम अग्रवाल ने कहा कि अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस की उपस्थिति बढ़ाई जाएगी। एडिशनल एसपी और एसएचओ नियमित रूप से संवेदनशील क्षेत्रों में रात्री गश्त करेंगे और जनता से संवाद करेंगे, ताकि अपराधियों पर नजर रखी जा सके।
उन्होंने कहा कि नैनीताल और अन्य पर्यटक स्थलों पर पुलिस की स्पेशल टीमें तैनात रहेंगी ताकि यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही, चारधाम यात्रा को देखते हुए सुरक्षा प्रबंध भी कड़े किए जाएंगे।
पर्यटन सीजन में अलर्ट मोड
आईजी ने स्पष्ट किया कि पर्यटन सीजन में पुलिस अलर्ट मोड में रहेगी। पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए होटल, धर्मशाला और सार्वजनिक स्थलों पर निगरानी बढ़ाई जाएगी।
ऋद्धिम अग्रवाल ने कहा कि पुलिसिंग को अधिक प्रभावी बनाने के लिए तकनीकी संसाधनों का उपयोग किया जाएगा और आम जनता से सीधा संवाद स्थापित कर अपराध नियंत्रण की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।