रुड़की। बिना लाइसेंस पशुओं का कटान करके उनके मांस का व्यापार करने की शिकायत पर पुलिस टीम ने सुल्तानपुर में छापा मारा। छापे में सुल्तानपुर निवासी वसीम और कासिम को हिरासत में ले लिया। वहीं, मीरावाला मोहल्ले से शानू तथा अफजाल भाग निकले। पुलिस ने उनके पास से लगभग तीन कुंतल मांस और उपकरण आदि बरामद किए हैं। चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में कोतवाल अमर चंद शर्मा, एसएसआई अंकुर शर्मा, एसआई मनोज नौटियाल, नरेंद्र सिंह तोमर, सिपाही अरविंद चंदेल, अरूण नेगी, अनिल वर्मा आदि शामिल थे।
उत्तराखंड : पशु क्रूरता अधिनियम में दो गिरफ्तार
0