उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने दल विरोधी गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर प्रवक्ता अनुपम खत्री को सभी पदों से मुक्त किया गया, उन्होंने कहा कि पिछले दिनों अनुपम खत्री द्वारा मसूरी के होटल हनीमून इन में महिला के साथ वीडियो वाइरल हुआ जिसमें दल के नाम का दुर्पयोग किया गया, अगले दिन अनुपम खत्री ने उक्रांद का नाम लेकर उक्रांद कार्यालय में प्रेस वार्ता करके दल की छवि धूमिल करने का प्रयास किया, और कहा कि उनके खिलाफ साजिश रची जा रही, जवकि वीडियो में वह साफ महिला के साथ देखे जा रहे हैं, उक्रांद केंद्रीय अध्यक्ष ने कहा कि इस विषय की जाँच के लिए एक समिति का गठन किया गया है, जिसमे एडवोकेट दीपक रावत तथा केंद्रीय महामंत्री प्रताप कुंवर को जांच कमिटी की जिम्मेदारी दी गयी है, तब तक उन्हे सभी पदों से मुक्त करके कार्यालय प्रवेश में निषेध किया गया है।
अनुपम खत्री को सभी पदों से मुक्त किया गया : उत्तराखंड क्रांति दल
0
previous post