देहरादून। 2 जुलाई। बुकनर्ड्स, भारत के बेस्ट रीडिंग क्लब पॉलिटिकल बुक्स हैंगआउट के तीसरे संस्करण का आयोजन रविवार को राजपुर रोड स्थित कुनबा कैफे में किया गया। जिन पुस्तकों पर चर्चा की गई उनमें तहमीना दुर्रानी की माई फ्यूडल लॉर्ड, सुकुमार मुरलीधरन की द नेशन एंड इट्स सिटिजन्स, चित्रा बनर्जी दिवाकरुनी की द लास्ट क्वीन और रुचिर शर्मा की डेमोक्रेसी ऑन द रोड शामिल हैं। उपस्थित लोगों के लिए यह एक समृद्ध अनुभव था। अतीत और वर्तमान के राजनीतिक परिदृश्य के बारे में बहुत कुछ जानने का अवसर बुक क्लब सत्र के लिए प्रमुख पुस्तक चर्चाकर्ता डॉ चेतना पोखरियाल, डॉ. शिवानी दत्ता, कर्नल विवेक थपलियाल (सेवानिवृत्त) और साहिल मल्होत्रा थे। बुकनर्ड्स के सह-संस्थापक रोहन राज ने कहा कि जल्द ही इस तरह के और कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
देहरादून : बुक्स हैंगआउट के तीसरे संस्करण का हुआ आयोजन।
0