दुबई, 03 मार्च। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाना है. इस मैच को जीतने वाली टीम फाइनल की टिकट कटाएगी, तो वहीं हारने वाली टीम का सफर यहीं खत्म हो जाएगा. जबसे ये क्लीयर हुआ है कि पहला सेमीफाइनल भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होना है, तभी से हर तरफ इसी की चर्चा है. तो आइए नॉकआउट मैच से पहले आपको टीम इंडिया के पास मौजूद एक एडवांटेज के बारे में बताते हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया टीम ने अब तक एक भी मैच दुबई के मैदान पर नहीं खेला है. बल्कि गौर करने वाली बात तो ये है कि ऑस्ट्रेलिया ने तो इस मैदान पर 2021 के बाद से ही इस मैदान पर कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला. वहीं, पिछली बार कंगारू टीम ने 2019 में दुबई के मैदान पर आखिरी वनडे मैच खेला था. ऐसे में इन परिस्थितियों में स्टीव स्मिथ की टीम की मुश्किलें बढऩे वाली हैं.
जहां एक ओर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने लंबे वक्त से दुबई की पिच पर कोई मैच नहीं खेला, वहीं यहां भारत लगातार क्रिकेट खेल रहा है. जी हां, हाइब्रिड मॉडल में खेली जा रही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत ने अपने तीनों ही लीग मैच इसी मैदान पर खेले हैं, जिसका एडवांटेज भारत को मिल सकता है.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत ने पाकिस्तान को हराकर 2017 चैंपियंस ट्रॉफी का बदला पूरा किया और अब बाकी ऑस्ट्रेलिया की है. दरअसल, भारत की मेजबानी में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल मैच में भारत को हराकर 140 करोड़ भारतीयों का दिल तोड़ा था. ऐसे में अब भारतीय टीम जीत के साथ उस हार का बदला लेना चाहेगी.
दुबई : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में भारत का पलड़ा है भारी, मिलेगा ये खास एडवांटेज
2