Hamarichoupal,15,04,2023
ऋषिकेश। तीर्थनगरी ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल में कोविड नियमों का पालन नहीं हो रहा है। तीन दिन पहले अस्पताल के दो डाक्टरों में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद ओपीडी, इमरजेंसी में मरीजों और उनके तीमारदारों को मास्क पहनकर आना अनिवार्य किया गया। लेकिन अस्पताल प्रशासन इस नियम पर अमल नहीं करा पा रहा है। शनिवार को 20 प्रतिशत मरीज और उनके साथ आए लोग ही मास्क में नजर आए। 80 प्रतिशत बिना लोग बिना मास्क के ही दिखाई दिए। अस्पताल प्रशासन की ओर से मास्क पहनने के मामले में किसी तरह की सख्ती भी नजर नहीं आयी। ओपीडी और इमरजेंसी के मेनगेट में मरीज और उनके तीमारदारों ने मास्क पहना है या नहीं इसको देखने वाला सुरक्षा कर्मी भी तैनात नहीं था। हैरत की बात यह कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी होता दिखाई नहीं दिया। पंजीकरण केंद्र, औषधि वितरण केंद्र, डॉक्टर के कक्ष के बाहर और अंदर लोग एक-दूसरे से सटकर खड़े नजर आए। औषधि वितरण केंद्र में पहले दवा लेने की होड़ में लोगों में धक्का-मुक्की भी होती रही। शनिवार को सरकारी अस्पताल में कोविड नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ती नजर आईं।