ऋषिकेश,19,01,2023
सुरक्षा कर्मियों की सेवा बहाली की मांग को लेकर यूकेडी ने तहसील में प्रदर्शन किया। चेताया कि बिना कारण निकाले गए कर्मचारियों की जल्द सेवा बहाली नहीं हुई तो उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। गुरुवार को यूकेडी महानगर ऋषिकेश के अध्यक्ष उपेंद्र सकलानी के नेतृत्व में कार्यकर्ता तहसील चौक पर एकत्रित हुए और उपनल के माध्यम से टीएचडीसी में तैनात सुरक्षा कर्मियों को हटाए जाने का विरोध किया। जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए तहसील मुख्यालय पहुंचे। यहां विरोध प्रदर्शन के बीच तहसीलदार डॉ. अमृता शर्मा को ज्ञापन सौंपा। यूकेडी के केंद्रीय महामंत्री मोहन सिंह असवाल ने बताया कि सेवानिवृत्त सैनिकों को उपनल के माध्यम से टीएचडीसी पुनर्वास सेवा में सुरक्षा कर्मी तैनात किया गया है। आरोप लगाया कि कुछ सैनिकों को बेवजह परेशान कर उन्हें ड्यूटी से बाहर कर दिया गया है। इसका यूकेडी पुरजोर विरोध करती है। यूकेडी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहा कि ड्यूटी से निकाले गए सुरक्षा कर्मियों को जल्द बहाल नहीं किया गया तो टीएचडीसी के खिलाफ धरना प्रदर्शन जैसे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। प्रदर्शन में यूकेडी जिलाध्यक्ष संजय डोभाल, विनोद कोठियाल, बलवीर नेगी, मीना जोशी, पुष्पा नेगी, मनोरमा चमोली, अनीता नैथानी, अनीता गुसाईं, सुशीला, भूमा नैथानी, बीना रावत, योगेश भट्ट, नत्थी पंवार, विजय कपरुवान आदि शामिल रहे।