Hamarichoupal,30/01/2026
रेनु शर्मा
हरिद्वार (हमारी चौपाल )प्रेस क्लब सभागार मे श्रमजीवी पत्रकार यूनियन का रजत जयंती समारोह।
अतियंत गरिमा एवं उत्साहपूर्ण वातावरण संघ की 25 वर्ष की आयोजित में पूर्ण समर्पित एवं प्रेरणादायी यात्रा को समर्पित क्या समारोह में पत्रकारिता के मूलो सामाजिक सरोवर या भविष्य दिशा की व्योपाक विचार विमर्श हुआ
स्मरण का सुभारम्भ दीपप्रज्वलन एवं मां शारदा की स्तुति के साथ किया गया कार्यक्रम की अध्यक्ष कथावाचक रविदेव शास्त्री ने रानीपुर विधायक आदेश चौहान तथा वरिष्ठ अतिथि के रूप में उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अरुण शर्मा उपस्थित रहे कार्यकर्म का संचलन रजनीकांत शुक्ल ने प्रभाव शाली एवं साधे हुए अंदाज में किया स्मरण के प्रारम्भ में जिला अध्यक्ष संजय आर्य ने संघ के गठबंधन से लेकर वर्तमान तक की यात्रा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने सदेव जमींन स्ट्र पर काम करने वाले पत्रकारों की आवाज को बुलंद किया उनको सभी अतिथियो पत्रकार साथियों या गनमानिये नागरिको का स्वागत किया वरिष्ठ अतिथि प्रदेश अध्यक्ष अरुण शर्मा ने अपने संसोधन में संघ 25 वर्ष के संघर्ष उबलब्धियो या पत्रकार हितो के लिए किये गये उन्हें पत्रकारों से मिला कि ये मानको या मर्यादा का पालन करते हुए निर्भीकौर इमानदार पत्रकार करे साथ ही उनहोन बटाया की यूनियन लगाता पत्रकार अधिकारो सुरक्षा या सम्मान के संघर्ष के लिए मुख्यातिथि विधायक आदेश चौहान ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकार लोकतंत्र के 4 स्तंभ हैं और समाज को दिशा देने में उनकी भूमिका अत्यंत महतावपूर्ण है विधायक चौहान ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी बाजपेयी के योगदान को स्मरण करते हुए कहा कि उनके नेत्रावत राज्य में हो रहे विकास कार्य, हरिद्वार के सरहाना की मेयर किरण जैसल ने समारोह में उपस्थित पत्रकारों को रजत जयंती की शुभकामनाएं देते हुए खा की पत्रकार समाज का अय्यना होता है और उनकी लेखनी समाज को जागृत करने का कार्य करती है पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्य पाल भगत सिंह कोश्यारी एवं प्रशिद्ध आध्यात्मिक गुरु शंकर करोड़ी महादेव ने ऑडियो सन्देश के माध्यम से संघ को 25 वर्ष शुभकामनाये प्रस्तुत किये पत्रकारों की भूमिका की सरहाना की प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेन्द्र चौधरी ने सभी अतिथियों पत्रकारों का आभार व्यक्त करते हुए कहा ये स्मरण पत्रकारिता के मूल्यांकन को बढ़ावा देने वाला रहा अध्यक्ष भूषण में रविदेव शास्त्री ने कहा कि बदलते समय में पत्रकारिता के सामने राष्ट्रीय चुनौतिया है परन्तु श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने सद्देव सामाजिक सरोकारों को प्राथमिकता दी उनको पत्रकारों द्वारा समाज के लिए किया जा रहा है योगदान की सरहाना करते हुए यूनियन को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी इस अवसर पर पहावा डॉ. विशाल गर्ग, विजय पाल, बधेल ग्रीन मैन, नितिन गौतम, लोकेंद्र अंत्याल, विजय पाल सिंह प्रेस क्लब महामन्त्री दीपक मिश्रा सही शहर के अनेक प्रतिष्ठा नागरिक सामाजिक कार्यकर्ता एवं डॉ. हिमांशु द्विवेदी अमित कुमार गुप्ता, मनोज कुमार खन्ना, राजकुमार पाल,संजय रावत, जगदीश प्रेमी, अनिरुद्ध भाटी, संजय चौहान, सुनील शेट्टी, नरेंद्र, गौरव चक्रपाणि, देश प्रेमी, राजकुमार शर्मा, देवेश शर्मा, सुमित तिवारी, कुलदीप अग्रवाल, आशु शर्मा ,रेनू शर्मा बड़ी सांख्य में पत्रकार उपस्थित रहे इसी रजत जयंती कार्यक्रम में सरस्वती विद्यामंदिर इंटर कॉलेज के कुछ बच्चों ने कार्यक्रम की भूमिका निभाई साक्षी भट्ट, नीता जोशी, संध्या पांडे, संध्या रावत, वर्षा, आशुतोष, इनके साथ इनके अध्यापक राकेश कुमार भट्ट भी स्थापित हुए
