आजकल बहुत सारे लोग थायराइड होने से परेशान हैं. समय रहते अगर इसके लक्षणों को पहचान कर सतर्क हो जाए तो इसे कंट्रोल किया जा सकता है. लेकिन बहुत सारे लोग इसके लक्षण या तो पहचान नहीं पाते हैं या फिर उन्हें इस बारे में पता ही नहीं होता है. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे पता करें कि आपको थायराइड है या नहीं? थायराइड होने पर शरीर में कुछ संकेत दिखाई देते हैं, आइए जानते हैं इसके बारे में.
पहले जानिए थायराइड है क्या?
इंसानों के शरीर में गले के निचले हिस्से में थायराइड नाम की एक ग्लैंड होती है. इस ग्लैंड से शरीर में ट्राईआयोडोथायरोनिन और थायरॉक्सिन नाम के हॉर्मोन रिलीज होते हैं. जब शरीर में इनकी कमी हो जाती है तब उस स्थिति को हाइपोथायराइडिज्म कहा जाता है. लेकिन जब शरीर में टीएक्स और टीवाई हॉर्मोन्स जरूरत से ज्यादा हो जाते हैं, तब इस स्थिति को हाइपरथायराइडिज्म कहते हैं. ये दोनों ही लोगों को परेशानी में डाल देती हैं.
थायराइड के शुरुआती लक्षण क्या होते हैं?
जब लगे थकावट
थायराइड के शुरुआती लक्षण की बात करें तो जब आप अच्छी नींद ले रहे हैं. आराम कर रहे हैं लेकिन इसके बाद भी आपको थकावट महसूस होती है. तो आपको थायराइड हो सकता है.
रोजमर्रा के काम करने में हो दिक्कत
जिन लोगों को हाइपरथायराइडिज्म की दिक्कत होती है उनको रोजमर्रा के काम करने में दिक्कत होने लगती है. जब आप काम भी करने में असमर्थ हो जाते हैं तो यह थायराइड बढऩे की तरफ इशारा करता है.
जब बढऩे लगे तेजी से वजन
थायराइड होने पर लोगों का वजन बढऩे लगता है. अगर आपका वजन तेजी से बढ़ रहा है तो आपको डॉक्टर से मिलना चाहिए. क्योंकि थायराइड मेटाबॉलिज्म को नियंत्रित करता है.
जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द
थायराइड होने पर अक्सर लोगों के जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द रहता है. इसके साथ ही हेयर फॉल भी शुरू हो जाता है. ऐसा होने पर लोगों की त्वचा डल हो जाती है. उनके चेहरे की चमक गायब होने लगती है.
कैसे पता करें कि आपको थायराइड है या नहीं? ऐसे संकेत देखकर करें पहचान
11