Wednesday , May 8 2024

देहरादून। हरियाणा के मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार डॉ. अमित आर्य को केंद्र सरकार में बड़ी जिम्मेदारी से नवाजा गया है

देहरादून। हरियाणा के मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार डॉ. अमित आर्य को केंद्र सरकार में बड़ी जिम्मेदारी से नवाजा गया है। इसके तहत केंद्र सरकार ने उन्हें वरिष्ठ मीडिया कंसलटेंट के पद पर नियुक्त किया है। इस नियुक्ति के तहत वह केंद्र सरकार की योजनाओं के प्रचार प्रसार के साथ सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को सुझाव भी देंगे।

समाचार एजेंसी आर एन एस से बातचीत में डॉ. अमित आर्य ने बताया कि नई जिम्मेदारी के तहत उन्हें पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर आदि का कार्यभार दिया गया है। वह इन राज्यों में केंद्र सरकार के प्रचार प्रसार के लिए मजबूती से कार्य करेंगे। राज्य के मीडिया जगत से बेहतर तालमेल की जिम्मेदारी भी उनके काम का हिस्सा होगा ।

गौरतलब है कि अमित आर्य ने कुछ समय पहले हरियाणा के सीएम के मीडिया सलाहकार पद से इस्तीफा दे दिया था। अमित आर्य वर्ष 2014 से मनोहर लाल खट्टर के मीडिया सलाहकार थे। उस समय समाचार4मीडिया से बातचीत में डॉ. अमित आर्य ने बताया था कि उन्होंने पारिवारिक कारणों से अपने पद से इस्तीफा दिया था और जल्द ही सक्रिय भूमिका में वापस आएंगे। इसके बाद अब केंद्र सरकार ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है।

मूल रूप से हरियाणा से ताल्लुक रखने वाले अमित आर्य ने हिमाचल व हरियाणा में करीब बीस वर्ष तक पत्रकारिता में अपनी सेवाएं दीं हैं। अमित आर्य हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के छात्र रहे हैं और छात्र आंदोलन से जुड़े रहे हैं। वह हिमाचल यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ के सचिव रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले वर्ष 2014 से लेकर 2019 तक अमित आर्य मनोहर लाल खट्टर के मीडिया सलाहकार रहे थे। इस दौरान चंडीगढ़ में उन्होंने पांच साल तक अपने पद और दायित्व का निर्वहन किया। इसके बाद करीब चार साल से अमित आर्य दिल्ली और चंडीगढ़ दोनों जगह मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार का दायित्व निभा रहे थे। हमेशा अपने काम को लेकर संवेदनशील रहने वाले अमित आर्य ने मीडिया के साथ सरकार के मधुर संबंध बनाने में खास और प्रभावी भूमिका निभाई।

अमित आर्य को मीडिया के क्षेत्र में काम करने का लंबा अनुभव है। आर्य ने वर्ष 1994 में पत्रकारिता में अपने करियर का आगाज किया। कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में करीब दो दशक तक आर्य ने पत्रकारिता में अपनी सेवाएं दीं व अपनी एक अलग पहचान कायम की। वह कई चैनलों और मीडिया हाउस की लॉन्चिग टीम का भी हिस्सा रहे।

अमित आर्य ने अपने करियर की शुरुआत ‘बी.ए.जी फिल्म्स’ से की थी। फिर ‘दैनिक भास्कर’, शिमला के स्टाफ रिपोर्टर और ‘दैनिक भास्कर’ चंडीगढ़ में हिमाचल पेज के प्रभारी के रूप में काम किया। इसके बाद वह दोबारा ‘बी.ए.जी’ के साथ जुड़ गए और कई वर्षों तक वहां अपनी सेवाएं दीं। अमित आर्य ‘इंडिया टी.वी’ में असाइनमेंट के शिफ्ट इंचार्ज भी रह चुके हैं।

वह ‘इंडिया न्यूज’ की लॉन्चिंग टीम का हिस्सा रहे और उन्होंने एडिटर (इनपुट) सहित कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया। इसके बाद वह कुछ समय ‘लाइव इंडिया’ में भी रहे। कुछ समय तक उन्होंने ‘पी7’ न्यूज चैनल में भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभाली थी। ‘इंडिया न्यूज’ की दूसरी पारी के दौरान कई अहम जिम्मेदारियां संभालते हुए उन्होंने बतौर हेड ‘इंडिया न्यूज’ हरियाणा की लॉन्चिंग टीम का नेतृत्व भी किया था। इसके अलावा वह ’एम.एच1’ न्यूज की लांचिंग टीम का हिस्सा भी रहे। यहां उन्होंने संपादक (इनपुट) के तौर पर अपनी जिम्मेदारी संभाली।

About admin

Check Also

ड्रोन डेस्टिनेशन और इफको ने 30 लाख एकड़ तक की भारत की सबसे बड़ी ड्रोन-स्प्रे सेवा परियोजना को निष्पादित करने के लिए एक एमओए पर हस्ताक्षर किए

इफको और ड्रोन डेस्टिनेशन ने भारत के 12 राज्यों में 30 लाख एकड़ कृषि भूमि …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *