Sunday , May 5 2024

उत्तराखंड : वन विभाग को गश्त के लिए मिलीं तीन सौ बाइकें

 

देहरादून,HamariChoupal,10,06,2022

 

{AnuragGupta}

 

वन विभाग के कर्मचारियों को अब वन व वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए पैदल गश्त नहीं करनी पड़ेगी। हीरो मोटर्स ने सीएसआर फंड के तहत विभाग को तीन सौ बाइकें दी हैं। जो कि मुनीकीरेती में शिवालिक बायोडायवर्सिटी पार्क के लोगों उद्घाटन कार्यक्रम में वन मंत्री सुबोध उनियाल और वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विधिवत विभाग को सौंपी।

डीएफओ राजीव धीमान ने बताया किये बाइकें अब डिवीजन वार बांटी जानी हैं। जिसके लिए सभी डिवीजनों और पार्कों से डिमांड मांगी गई है। इस दौरान वन मंत्री ने पार्क के लोगो का भी उद्धाटन किया। उन्होने कहा कि मानव वन्यजीव संघर्ष रोकना ,वन और वन्यजीवों का संरक्षण विभाग की सबसे बड़ी प्राथमिकता है।

इसके लिए आम लोगों और समाज के हर वर्ग की मदद ली जाएगी। इस दौरान मानव वन्यजीव संघर्ष के तीन पीड़ितों को मुआवजे के चेक भी बांटे गए। कार्यक्रम में पीसीसीएफ विनोद सिंघल,सीसीएफ गढ़वाल सुशांत पटनायक, हीरो मोटर्स के सीएसआर हैड भारतेंदु कवि, वन संरक्षक धीरज पांडे और डीएफओ राजीव धीमान आदि मौजूद रहे।

About admin

Check Also

अब श्रीनगर मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध बेस चिकित्सालय में क्यूआर कोड स्कैन कर पर्चा बनाने की सुविधा शुरु।

चिकित्सालय में क्यूआर कोड सुविधा होने से ओपीडी पर्चा बनाने मे लंबी कतारों से मिलेगी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *