Monday , April 29 2024

किच्छा में हो रही थी अफीम की खेती, पुलिस ने किया आरोपी गिरफ्तार

रुद्रपुर,27,03,2022,Hamari Choupal

 

पुलिस ने किच्छा में अफीम की खेती का पर्दाफाश करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने खेत से अफीम के 12 किलो हरे पौधे एवं दो किलो अफीम का ताजा पोस्त बरामद किया। पुलिस बरामद माल की कीमत 10 लाख रुपये बताई है। रविवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी ओमप्रकाश शर्मा ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि हल्द्वानी बाईपास काली मंदिर तिराहा गोस्वामी ढाबे के पीछे एक व्यक्ति अफीम की खेती कर रहा है। इस पर पुलिस टीम ने मौके पर छापा मारा। अफीम की खेती की पुष्टि पर तहसीलदार मजिस्ट्रेट भुवन चंद भंडारी भी पहुंच गये। पुलिस ने मौके पर आरोपी को हिरासत में ले लिया। आरोपी ने अपना नाम असरारूल हक पुत्र नूरउल हक निवासी वार्ड 4 किच्छा बताया। पुलिस ने आरोपी से अफीम की खेती करने लिए आवश्यक लाइसेंस की मांग की, लेकिन आरोपी लाइसेंस दिखाने में असमर्थ रहा। पुलिस ने मौके से 12 किलो अफीम के हरे पौधे एवं दो किलो ताजा अफीम पोस्त बरामद किया। कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने बरामद माल की कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार में दस लाख रुपये बताई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा कायम कर दिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा कायम कर दिया है।

About admin

Check Also

मुख्यमंत्री ने बनबसा, चंपावत में सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरी मेले की तैयारियों के संबंध में ली समीक्षा बैठक

देहरादून(आरएनएस)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को एनएचपीसी, बनबसा में उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *