Monday , April 29 2024

सेलाकुई-रामपुर-सहसपुर रूट पर आज ई रिक्शा नहीं चलेंगे 

 

 

विकासनगर,27,03,2022,Hamarichoupal

 

सेलाकुई-रामपुर-सहसपुर मार्ग पर चलने वाले ई रिक्शा देशव्यापी हड़ताल के चलते सोमवार यानि आज को संचालन पूरी तरह बंद रखेंगे। यह निर्णय रविवार को सीटू से संबद्ध ई रिक्शा वर्कर्स की रामपुर में संपन्न हुई बैठक में लिया गया। यूनियन के प्रवक्ता सुंदर थापा ने कहा कि केंद्र सरकार चार नए काले कानूनों के माध्यम से मजदूरों के संवैधानिक अधिकारों का हनन करने की कोशिश कर रही है। नए कानून लागू होने से मजदूरों से ज्याद घंटे काम लिया जाएगा, जबकि मानदेय बढ़ाए जाने का कोई प्रावधान इन कानूनों में नहीं है। इसके साथ ही काम के दौरान होने वाली दुर्घटनाओं से भी प्रबंधन का कोई वास्ता नहीं रहेगा। ऐसे में दुर्घटना होने पर मजदूर को ही अपने खर्च पर उपचार करना होगा। दुर्घटना में मजदूर की मौत पर उसके परिवार को आर्थिक सहायता से भी वंचित रखा जाएगा।

इसके साथ ही प्रबंधन बिना कारण बताए मजदूरों और श्रमिकों को नौकरी से निकाल सकता है। कहा कि ये कानून मजदूरों के आर्थिक और शारीरिक शोषण के लिए लागू किए जा रहे हैं। इन कानूनों को लागू कर केंद्र सरकार अपने उद्योगपति और पूंजीपति मित्रों को फायदा पहुंचाना चाहती है। इसके लिए सरकार मजदूरों की जिंदगी दांव पर लगाने के लिए तैयार हो चुकी है। यूनियन के उपाध्यक्ष आशिक अली ने कहा कि सभी मजदूर और श्रमिक सरकार के हर उत्पीड़न का एकजुट होकर विरोध करेंगे। मजदूर विरोध काले कानूनों को लागू करने से रोकने के लिए आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान आशिक, जितेंद्र कुमार गुप्ता, अहमद, दिलशाद, सोनू, बिलाल, अली, भोपाल सिंह, पूर्ण बहादुर, जाहिद, खलील शाह, अख्तर, मशरूफ, जहांगीर, मनीष, विपिन, हसमत अली, महफूज, कुर्बान, राजकुमार, शराफत आदि मौजूद रहे।

 

About admin

Check Also

देहरादून ने शुकराना कार्यक्रम के साथ कारीगरी का हार्दिक आभार व्यक्त किया

देहरादून – 28 अप्रैल 2024 – देहरादून की गर्मजोशी और प्यार ने कारीगरी रेस्तराँ को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *