Wednesday , May 15 2024

हिमाचल में तेंदुए की खाल के साथ उत्तराखंड का तस्कर गिरफ्तार

सिरमौर,देहरादून,24,02,2022,Hamari Choupal

एसआईयू टीम ने बुधवार रात को डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह के नेतृत्व में गुप्त सूचना पर बेचड़ का बाग के नजदीक सड़क पर खड़े एक व्यक्तके हाथ में पकड़े थैले की तलाशी ली। थैले में तेंदुए की एक खाल बरामद हुई। इसकी लंबाई 189 सेंटीमीटर आंकी गई। 
हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर पुलिस की एसआईयू टीम ने सैनधार इलाके में बेचड़ का बाग के समीप एक व्यक्ति को तेंदुए की खाल के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान संजय सिंह रावत निवासी संगेलधार, डाकघर जाख, तहसील और थाना श्रीनगर, जिला पौड़ी गढ़वाल, उत्तराखंड के रूप में हुई है। वह वन्य प्राणियों की खालों की तस्करी करता है। एसआईयू टीम ने बुधवार रात को डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह के नेतृत्व में गुप्त सूचना पर बेचड़ का बाग के नजदीक सड़क पर खड़े एक व्यक्ति के हाथ में पकड़े थैले की तलाशी ली। थैले में तेंदुए की एक खाल बरामद हुई। इसकी लंबाई 189 सेंटीमीटर आंकी गई।
 यह खाल करीब डेढ़ माह पुरानी बताई जा रही है। वह रात को इसे यहां से जाने के लिए लिफ्ट लेने की फिराक में था। टीम ने वन विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी। डीएफओ रेणुकाजी उर्वशी ठाकुर, आरओ प्रदीप सिंह सहित वन विभाग के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे। आरोपी के पास तेंदुए की खाल का लाइसेंस व परमिट नहीं था। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वन्य प्राणी अधिनियम की धाराओं के तहत रेणुका थाने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह ने बताया कि आरोपी को तेंदुए की खाल के साथ गिरफ्तार किया गया है। वन्य प्राणी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। पता लगाया जाएगा कि उक्त व्यक्ति तेंदुए की खाल कहां से लाया था। उसके साथ इस गिरोह में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।

About admin

Check Also

मनोरंजन : गणपत का ट्रेलर जारी, जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आए टाइगर श्रॉफ और कृति सैनन

HamariChoupal टाइगर श्रॉफ अपनी फिल्म गणपत को लेकर पिछले काफी समय से चर्चा में बने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *