Monday , May 20 2024

उत्तराखंड : भाई ने की भाई से ही 2.45 करोड़ की धोखाधड़ी

 

रुद्रपुर,20,02,2022,Hamari Choupal

 

धौलपुर निवासी एक भाई ने अपने ही भाई से जमीन बेचने के नाम पर 2.45 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी कर ली। रकम लेने के बाद जमीन की बगैर रजिस्ट्री कराए ही आरोपी भाई आस्ट्रेलिया चला गया। पीड़ित ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

धौलपुर निवासी गुरबाज सिंह ने पुलिस को बताया कि वह किसान है। उसका भाई हाल में सेकेंड एवेन्यू, ब्राड बीच, क्वीनसलैंड, आस्ट्रेलिया में रहता है। उसके नाम पर 4.0475 एकड़ जमीन है। अगस्त 2019 में वह धौलपुर आया और अपनी जमीन बेचने की बात कही। दोनों भाई में जमीन का सौदा 2.45 करोड़ में हो गया। पीड़ित ने पहले बयाना 35 लाख और फिर दूसरी बार में 40 लाख रुपये दिए। वह अपने भाई को मुंबई से फ्लाइट होने के कारण छोड़ने गया। इस दौरान तय हुआ कि शेष भुगतान वह 31 दिसंबर 2021 को कर देगा। आरोप है कि भाई ने अपनी जमीन की पावर ऑफ अटार्नी साले अजय एनक्लेव, तिलकनगर निवासी नई दिल्ली के नाम पर की थी।

इसकी वजह से तीन मार्च 2021 से 20 मई 2021 तक उसने शेष रकम यानि 1.70 करोड़ रुपये आरटीजीएस के जरिए भाई को भेज दी। पूरी रकम देने के बाद अपने भाई से रजिस्ट्री करने को कहा तो उसने लॉकडाउन में फ्लाइट न चलने की बात कही। आरोप है कि इसके बाद उसने कई बार उससे संपर्क किया, लेकिन उसने कोई उत्तर नहीं दिया है। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि युवक के खिलाफ तहरीर दी गई है। पुलिस जांच करने में लगी हुई।

About admin

Check Also

बाइक रैली आयोजित कर पर्यावरण बचाओ का संदेश दिया।

देहरादून – 19 मई 2024- कावासाकी देहरादून एवं तमतारा कैफे की ओर से पर्यावरण बचाओ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *