देहरादून,06,12,2025
देहरादून – 06 दिसंबर 2025- बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की 79वी पुण्यतिथि पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने प्रदेश कार्यालय बंजारा वाला, कारगी चौक में कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष केदारनाथ पंडित ने बाबा साहब के प्रतिमा पर माल्या अर्पण किया एवं दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अपने संबोधन में केदारनाथ पंडित जी ने बाबा साहब के उपलब्धियों को याद करते हुए कहा कि उनके द्वारा जो कार्य किया गया है उसे हम कभी भूल नहीं सकते। भारतीय कानून व्यवस्था एवं संविधान बाबा साहेब की ही देन है कि यह विश्व का सबसे सर्वश्रेष्ठ कानून व्यवस्था एवं संविधान बना है।
कार्यक्रम का संचालन सी पी सिंह द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी संजीव शर्मा, प्रदेश कोषाध्यक्ष जय गोविंद, रवि प्रजापति, पप्पू यादव, जिला उपाध्यक्ष संदीप सिंगल, महानगर अध्यक्ष चिराग अग्रवाल, महानगर महासचिव शादाब चौधरी, अध्यक्ष धर्मपुर विधानसभा संजय कुमार इत्यादि उपस्थित रहे।
