देहरादून – 16 अप्रैल, 2025: दुनिया में बड़ी तेजी से अपनी पहचान बनाने वाले एनर्जी ड्रिंक ब्रांड में से एक, हेल एनर्जी ड्रिंक ने भारत में अपने शानदार और बेहद रोमांचक ग्लोबल कंज्यूमर कॉन्टेस्ट की शुरुआत की है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जबरदस्त कामयाबी हासिल करने के बाद, अब हेल एनर्जी ड्रिंक भारत के ग्राहकों को कॉन्टेस्ट में भाग लेने के लिए आमंत्रित करता है, जिसमें उन्हें हर दिन और हर हफ़्ते 10,000 से ज़्यादा पुरस्कार जीतने का मौका मिलेगा। इतना ही नहीं, इसमें भाग लेने वाले ग्राहक अपने आप ही ग्रैंड प्राइज के ड्रॉ का हिस्सा बन जाएंगे।
यह कैंपेन सचमुच आपके अनुभव को शानदार बनाने वाला है जिसमें कई तरह के पुरस्कार जीत सकते हैं। इन पुरस्कारों में एक लक्ज़री कार से लेकर आईफ़ोन से लेकर पूरी दुनिया में मशहूर अभिनेता और हेल एनर्जी ड्रिंक के ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर – मिकेल मोरोने के साथ डिनर करने का मौका शामिल है। इस कॉन्टेस्ट में आप कई पुरस्कार जीत सकते हैं, जैसे कि:
● ग्रैंड प्राइज: एकदम नई लक्ज़री कार
● साप्ताहिक पुरस्कार: आईफ़ोन 16, केबिन ट्रॉली बैग, 1.2 लीटर स्टाइलिश कूल कप और कुछ भाग्यशाली विजेताओं को मुंबई में मिशेल मोरोन के साथ विशेष डिनर का निमंत्रण मिलेगा
● दैनिक पुरस्कार: डिज़ाइनर बैकपैक और स्टाइलिश स्नीकर्स
देश भर के ग्राहक 07 अप्रैल, 2025 से 30 मई, 2025 के दौरान हेल एनर्जी ड्रिंक प्रमोशनल कैन – हेल क्लासिक, हेल वॉटरमेलन और हेल एप्पल में से किसी एक को खरीदकर इस कॉन्टेस्ट में हिस्सा ले सकते हैं। इन प्रमोशनल कैन में मिकेल मोरोने के आईकॉनिक टैटू नज़र आते हैं, जिनमें सदियों पुरानी कहानी के फीनिक्स, दो तलवारें और बहुत कुछ शामिल हैं। इसमें भाग लेना बहुत आसान है:
● प्रमोशनल हेल एनर्जी ड्रिंक कैन खरीदें
● www.winwithhell.in पर रजिस्टर करें
● टैब के नीचे मिले यूनिक कोड को अपलोड करें
● अपना पुरस्कार लेने के लिए टैब को संभालकर रखें– याद रखें कि आप ग्रैंड प्राइज- लक्ज़री कार जीत सकते हैं!
एल्युमीनियम का ये छोटा-सा टैब सिर्फ़ कैन ओपनर नहीं है। ये आपके लिए बड़े पुरस्कार जीतने का टिकट है। इसलिए, टैब को संभालकर रखें!
हेल एनर्जी हंगरी लिमिटेड की मार्केटिंग डायरेक्टर, एड्रिएन पोपोविक्स ने लॉन्च के मौके पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा,
“भारत हमारे लिए सबसे तेजी से आगे बढ़ रहे बाज़ारों में से एक है, जिसमें विकास की असीमित संभावनाएं मौजूद हैं। ब्रांड के लिए ये कैंपेन एक बड़ी उपलब्धि है, जिसके साथ हमने भारत में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर किसी कैंपेन की शुरुआत की है। दुनिया के कई बाज़ारों में इस कैंपेन को मिली जबरदस्त कामयाबी से हम बेहद उत्साहित हैं, और यह देखना चाहते हैं कि भारत किस तरह अपने बेमिसाल जज़्बे और ज़िंदादिली की भावना के साथ इसे अपना बनाता है।”
हेल-एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर, उन्नीकन्नन गंगाधरन ने ‘विन विद हेल’ कैंपेन पर अपनी राय जाहिर करते हुए कहा, “हमें भारत में हेल एनर्जी ड्रिंक के अब तक के सबसे बड़े कंज्यूमर कैंपेन की शुरुआत करते हुए बेहद खुशी हो रही है। हम ‘विन विद हेल’ के ज़रिये अपने ग्राहकों के अनुभव को हमेशा के लिए यादगार बनाना चाहते हैं। भारत एक ज़िंदादिल और उत्साह से भरा बाज़ार है, और हम चाहते थे कि यह कैंपेन लोगों के मिज़ाज के अनुरूप हो और उन्हें तोहफे के रूप में एक यादगार, रोमांचक अनुभव प्राप्त हो।”
‘विन विद हेल’ कैंपेन को टीवी एवं डिजिटल विज्ञापनों और इनफ्लुएंसर्स के कैंपेन के अलावा सोशल मीडिया पर दमदार उपस्थिति का सहयोग मिला है, ताकि विन विद हेल का मौका किसी के हाथ से छूट न जाए!