हरिद्वार(आरएनएस)। पथरी क्षेत्र के गांव बिशनपुर कुंडी में सोमवार को ग्रामीणों ने वन विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि गांव बिशनपुर कुंडी और आसपास के गांव में आए दिन हाथियों का झुंड फसलों को बर्बाद कर रहा है। उन्होंने कहा कि हाथियों को रोकने के लिए वन विभाग की ओर कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है। उन्होंने वन विभाग ने पीड़ित किसानों को मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है। पथरी क्षेत्र के हाथी प्रभावित क्षेत्र बिशनपुर, कुंपथरी में वन विभाग के खिलाफ किसानों का प्रदर्शनडी, कटारपुर, गाडोवाली, बहादरपुर जट, मिस्सरपुर, पंजनहेड़ी, अजीतपुर, जगजीतपुर, किशनपुर, जयपोता, रानीमाजरा, शाहपुर, चांदपुर, फेरुपुर में प्रतिदिन हाथियों का आना निरंतर जारी है। हाथियों के झुंड फसलों को तबाह कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि अगर लगातार हाथी आते रहे तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। हाथी प्रतिदिन गंगा पार कर खेतों में आते हैं और गन्ने, गेहूं, सरसों के साथ अन्य फसलों को बर्बाद करते हैं। हाथियों को भगाने के प्रयास किया जाता है तो वह उनके पीछे दौड़ते हैं। प्रदर्शन करने वालों में किसान बबलू, विकास पाल, ओमपाल, काका, अंकित पाल, कंवरपाल, गीतू पूर्व प्रधान, राजपाल, विपिन, सुखदेव पूर्व प्रधान, प्रवीण, मनीष कुमार, सुदेश कुमार, सुभाष, चमन लाल, विधा देवी, सुशीला, विमला आदि शामिल रहे। उधर, उपवन क्षेत्र अधिकारी गजेंद्र सिंह का कहना है कि जिन किसानों की फसलों का नुकसान हुआ है उन्हें मुआवजा दिलाया जाएगा। हाथियों की रोकथाम के लिए गश्त बढ़ाई गई है।
उत्तराखंड : पथरी में वन विभाग के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन
1