रुद्रप्रयाग,30,12,2021,Hamari चौपाल
नए साल के स्वागत और थर्टी फर्स्ट मनाने के लिए जिले के पर्यटक स्थलों में पर्यटकों का हुजूम उमड़ पड़ा है। केदारघाटी के प्रमुख स्थल पर्यटकों से गुलजार हो गए हैं। इधर, हर साल की तरह इस बार भी नए साल में पर्यटकों की आवाजाही को देखकर स्थानीय कारोबारियों में खुशी है। नए साल को लेकर हालांकि शहर और नगरीय कस्बों में लोग पार्टियों का आयोजन करते हैं किंतु पर्यटक स्थलों में थर्टी फर्स्ट को लेकर बाहरी राज्यों से आए पर्यटक खूब आनंद लेते हैं। प्रकृति की सुंदरता के बीच बर्फ का नजारा उन्हें और भी आनंदित करता है। बीते तीन दिनों से केदारघाटी के चोपता, दुगलविट्टा, सारी, देवरियाताल में बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे हैं। इधर, पर्यटकों की सुरक्षा के साथ ही इन स्थानों पर कानून व्यवस्था बनाने के लिए भी पुलिस तैनात है। पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने संबंधित थाना चौकियों में पुलिस को निर्देशित किया है। वहीं जिलाधिकारी मनुज गोयल ने बताया कि थर्टी फर्स्ट के साथ ही नए साल के स्वागत को लेकर बड़ी संख्या में पर्यटक रुद्रप्रयाग जनपद में पहुंचे हैं। पर्यटक स्थलों को जाने वाली सड़कों को बेहतर और निरंतर खुला रखने के लिए लोनिवि को निर्देशित किया गया है। पुलिस को पर्यटकों की सुरक्षा के लिए पूरी तैयारी करने को कहा गया है।