0
पिथौरागढ़(आरएनएस)। भारत नेपाल सीमा के सल्ला में एसएसबी 55वी वाहिनी ने शिविर लगाकर ग्रामीण कास्तकारों को निःशुल्क जांच के साथ ही दवा वितरण किया प्रधान राकेश घटल ने बताया की एसएसबी 55वाहिनी ने शिविर के दौरान चिकित्सको ने मवेशियों को बीमारी से दूर रखने व् दूध बढ़ाने के लिए चिकित्सकीय जानकारियां साँझा करते हुए दवाएं वितरण किया ।