देहरादून, 17मार्च 2025(आरएनएस )देहरादून में अपराध की दुनिया में दहशत फैलाने वाले बदमाश पुलिस के आगे 60 सेकंड भी नहीं टिक पाए! रायपुर में मात्र 50 सेकंड में सर्विस सेंटर लूटने वाले इन शातिर अपराधियों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान घेर लिया। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश क्रॉस फायर में ढेर हो गया, जबकि दूसरा गोली लगने से घायल हो गया और तीसरा पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
कैसे हुआ एनकाउंटर?
रानीपोखरी थाना क्षेत्र में पुलिस चेकिंग के दौरान एक स्कूटी सवार संदिग्धों को रोका गया, लेकिन वे रुकने के बजाय जंगल की ओर भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया, तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फुर्ती दिखाई और महज एक मिनट में मुठभेड़ को अंजाम दे दिया।
बदमाशों की पहचान और आपराधिक रिकॉर्ड
गिरफ्तार बदमाशों की पहचान साहिल (22) पुत्र यूनुस और कामिल (50) पुत्र कयूम के रूप में हुई है, दोनों बिजनौर (उत्तर प्रदेश) के शातिर अपराधी हैं। घायल बदमाश साहिल को जॉलीग्रांट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जिसके हाथ और पैर में गोली लगी है।
क्या-क्या हुआ बरामद?
पुलिस ने बदमाशों से एक देसी तमंचा, चार जिंदा कारतूस, दो खाली कारतूस और चोरी की स्कूटी बरामद की। ये वही अपराधी हैं, जिन्होंने 11 मार्च को रायपुर थाना क्षेत्र के जन सेवा केंद्र में लूटपाट की थी।
शहरभर में चला सर्च ऑपरेशन
देहरादून पुलिस ने इस एनकाउंटर के बाद शहर और ग्रामीण इलाकों में सघन चेकिंग अभियान चलाया। उच्च अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच की और घायल बदमाश से पूछताछ की जा रही है।
क्यों था पुलिस के रडार पर गिरोह?
रायपुर में हुई 50 सेकंड की लूट ने पुलिस को हाई अलर्ट पर डाल दिया था। चंद दिनों में ही पुलिस ने बदमाशों को ट्रैक किया और आखिरकार उन्हें धर दबोचा।
कानून के शिकंजे में अपराधी
इन शातिर बदमाशों के खिलाफ उत्तर प्रदेश में भी कई गंभीर मामले दर्ज हैं। पुलिस अब इनके आपराधिक रिकॉर्ड की गहराई से जांच कर रही है और इनसे जुड़े अन्य अपराधियों की भी तलाश जारी है।
देहरादून पुलिस का दम!
देहरादून पुलिस ने यह साबित कर दिया कि अपराधियों के लिए अब उत्तराखंड में कोई जगह नहीं। इस सुपरफास्ट एनकाउंटर ने अपराधियों में खौफ पैदा कर दिया है। अब सवाल यह है—कौन होगा अगला?