रुड़की। चौधरी भारत सिंह डीएवी इंटर कॉलेज में 84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी की ओर से लगाए गए दस दिवसीय प्री थल सेना शिविर के दूसरे दिन एनसीसी कैडेटों को राइफल चला कर निशाना साधना बताया गया। एनसीसी कैडेटों ने निशान पर राइफल से निशाना साधकर फायरिंग की।
सीनियर ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर रवि कपूर ने बताया कि प्री थल सेना शिविर में अच्छा प्रदर्शन करने वाले एनसीसी कैडेटों को थल सेना कैंप नई दिल्ली में भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की नौकरी में भी एनसीसी कैडेटों को छूट दी जाती है। प्रशिक्षण शिविर में सेना के जवानों की तरह ही कड़ी ट्रेनिंग दी जाती है। एनसीसी अधिकारी कैप्टन सुशील कुमार आर्य ने बताया कि प्री थल सेवा शिविर एनसीसी कैडेटों का मार्गदर्शन करता है।