ऋषिकेश। ऋषिनगरी में बुधवार को भारी तादाद में कांवड़िये उमड़े। हर तरफ बम भोले के जयकारों की आवाज गूंजती रही। विभिन्न स्थानों पर बनाए पार्किंग स्थल भी कांवड़ियों के वाहनों से पैक रहे। हरिद्वार-ऋषिकेश हाईवे पर डाक कांवड़ वाहन ही दौड़ते नजर आए। 15 जुलाई को शिवभक्तों के लौटने पर ही अब हाईवे पर यातायात सामान्य हो पायेगा। अब सड़कों पर डाक कांवड़ियों का सैलाब उमड़ा है। कुछ डीजे का बड़ा सेटअप लेकर नीलकंठ महादेव की ओर बढ़ते नजर आए, तो कुछ अनोखी-अनोखी कांवड़ लेकर हाईवे से गुजरे। बुधवार को ऋषिकेश, कैलाशगेट, रामझूला, स्वर्गाश्रम और नीलकंठ मोटर मार्ग और पैदल मार्ग कांवड़ियों से पैक रहे। दुपहिया सवार अधिक कांवड़िये आने से पूर्णानंद मैदान, चंद्रभागा, स्वर्गाश्रम में दुपहिया पार्किंग फुल हो गई है। दुपहिया वाहन पार्क करने के लिये जगह न मिलने पर कुछ कांवड़ियों ने गंगा पार के जंगल में खाली स्थानों पर अपने दुपहिया वाहन खड़े करने शुरू कर दिये। एसपी देहात कमलेश उपाध्याय ने बताया कि डाक कांवड़ वाहनों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। फिलहाल बड़े वाहन आईडीपीएल पार्किंग में पार्क करवाये जा रहे हैं। जबकि दुपहिया वाहनों को नटराज चौक होकर नीलकंठ भेजा जा रहा है। भीड़ के हिसाब से ट्रैफिक प्लान लागू हो रहा है। हरिद्वार-ऋषिकेश हाईवे पर अब कांवड़ वाहन की संचालित हो रहे हैं। सामान्य वाहन पूरी तरह से बंद हैं।
Check Also
सीएम धामी ने पिथौरागढ़ में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की
देहरादून(आरएनएस)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिथौरागढ़ में जिला कार्यालय सभागार में विभागीय अधिकारियों के …