विकासनगर। शुक्रवार को आधा सेलाकुई सहित आसपास के क्षेत्रों में बिजली रातभर गुल रहने से लोग उमस भरी गर्मी के मौसम में बिना बिजली पानी के बेहाल रहे। बिजली की आपूर्ति न होने से पानी की आपूर्ति भी बंद रही। जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं ऊर्जा निगम का कहना है कि क़ुछ जगह रात को फॉल्ट आने व ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण आपूर्ति सुचारु नहीं हो पायी, जिसे अब बहाल कर दिया गया है। सेलाकुई क्षेत्र में शुक्रवार रात को अचानक बिजली गुल होने के बाद रातभर आधा सेलाकुई बाजार सहित आसपास के क्षेत्रों में बिजली गुल रही। जमनपुर, मधुविहार, पीठवाली गली, बंजारागली, थापागली आदि क्षेत्रों में रातभर बिजली गुल रही। इन क्षेत्रों में बिजली गु़ल रहने के कारण पानी की आपूर्ति भी बंद रही। एक तरफ उमस भरी गर्मी का मौसम दूसरी ओर बिजली पानी गुल रहने से लोगों को रातभर दिक्कतों का सामना करना पडा। इन क्षेत्रों में शनिवार सुबह तक बिजली गुल रही। जिससे सुबह के समय भी लोगों को बिजली के साथ साथ पानी की दिक्कत का सामना करना पडा। जिससे स्थानीय लोगों में ऊर्जा निगम के प्रति आक्रोश है। स्थानीय निवासी सुमन बडोला, संजय राणा, नरेंद्र राणा, तुलाराम जोशी, गंभीर सिंह बिष्ट, सुधीर रावत आदि का कहना है कि ऊर्जा निगम की लापरवाही के चलते आये दिन बिजली गुल रहने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पडता है। खासकर गर्मियों में बिजली की आपूर्ति न होने से लोगों को पानी के संकट का भी सामना करना पडता है। स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि ऊर्जा निगम बिजली आपूर्ति में सुधार लाये। अन्यथा मजबूर होकर ऊर्जा निगम के कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जायेगा। उधर उपखंड कार्यालय ऊर्जा निगम सेलाकुई के अवर अभियंता अतोल रावत का कहना है कि थापा गली में ट्रांसफार्मर में फॉल्ट आने व जमनपुर में फेस उडने के कारण आपूर्ति बाधित रही। जिसे ठीक कर आपूर्ति सुचारु कर दी गयी है।
विकासनगर : आधा सेलाकुई क्षेत्र में रातभर गुल रही बिजली, लोग रहे बेहाल
0