रुड़की। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर दी कि सहारनपुर जनपद का रहने वाला एक व्यक्ति पड़ोस के गांव में रहने वाले एक व्यक्ति के पास आता जाता था। दोनों ने मिलकर उसकी 19 वर्षीय पुत्री को बहला-फुसलाकर अपने साथ कर लिया। पीड़ित का कहना है कि 15 जून सुबह करीब 11 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी पुत्री लापता हो गई। बाद में लोगों ने उन्हें बताया कि पड़ोस के गांव का युवक अपने सहारनपुर निवासी साथी के साथ उनकी पुत्री के साथ जाते हुए देखा गया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने नामजद किए गए आरोपियों रवि कुमार निवासी गांव झबीरन जट कोतवाली मंगलौर और सूरज कुमार निवासी गांव कुपासा थाना गागलहेड़ी जनपद सहारनपुर, यूपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
उत्तराखंड : अलग-अलग जगहों से दो युवतियां लापता
0
previous post