रुद्रप्रयाग।राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के गौरवशाली 75 वर्ष पूरे होने पर अकादमी द्वारा अपनी उपलब्धीयों पर खुशी मनाने का निर्णय लिया गया हैँ जिसमे विभिन्न गतिविधयों के साथ “माँ तुझे सलाम”गाने की थीम पर पूरे देश मे उत्सव मनाया जा रहा है। रविवार को रुद्रप्रयाग स्थित 6 ग्रीनेडियर बटालियन के नेतृत्व मे NDA के 18 कैडेटों के चार दिवसीय रिवर राफ्टिंग दल को आई वेक्स ब्रिगेड के कर्नल एन एस गनदास,व 6ग्रीनेडियर के मेजर सुरेश सुवाई ने फ्लैग आफ के साथ रवाना करते हुए सभी को शुभकामनायें दी।बता दें कि राष्ट्रीय रक्षा अकादमी(NDA) मे तीनो सेनाओ-थल सेना,जल सेना,वायु सेना के कैडेटों को कमीशन से पहले एक साथ प्रशिक्षित किया जाता है, साथ ही मित्र देशो के कैडेटो को भी प्रशिक्षण दिया जाता है। NDA के गौरवशाली सुनहरे 75साल पूरे हो चुके हैँ,अभी तक NDA ने 27 सेना प्रमुख देश को दिये है। जबकि वर्तमान चीफ आफॅ स्टाफ भी एनडीए के पूर्व कैडेट रहे है।इस अवसर पर 6 ग्रिनेडियर बटालियन के उप कमानधिकारी मेजर सुरे सुवाई ने जानकारी दीं कि NDA द्वारा अपने 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष मे पूरे वर्ष विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है, जिसमें रुद्रप्रयाग से रायवाला (ऋषिकेश) तक चार दिवसीय रिवर राफ्टिंग अभियान मे 18 कैडेटों का दल भी शामिल हैँ,जिन्हे रुद्रप्रयाग जवाडी वाईपास से 6 ग्रिनेडियर की कुशल व्यवस्थाओ के साथ रवाना किया गया । इस अवसर पर 6 ग्रिनेडियर के मेजर निखिल,सूबेदार मेजर सजींव मलिक,यूनिट के जवान सहित एनडीए के अधिकारी,प्रशिक्षक एंव कैडेट मौजूद रहे।
रुद्रप्रयाग : राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के कैडेटों के रिवर राफ्टिंग दल को रुद्रप्रयाग से ऋषिकेश के लिए हरी झंडी दिखा कर किया गया रवाना
0
previous post