0
HamariChoupal
रुद्रपुर। मंडी समिति ने फल एवं सब्जी उत्पादक किसानों को प्लास्टिक की क्रेट बांटी। मंडी अध्यक्ष नंदन सिंह खड़ायत ने कहा कि किसानों को अपनी फसल मंडी लाने या खेत से लाने में किसी प्रकार की परेशानी न हो इस लिए क्रेट बांटी गई है। किसानों को 43 क्रेटों का वितरण किया गया। जिसमे सुखदेव सिंह, नैन सिंह, लक्ष्मी देवी,मुकेश, प्रेम सागर आदि शामिल थे।