देहरादून, 10 फरवरी 2025
उत्तराखंड एसटीएफ ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए वर्ष 2023 से फरार 50 हजार के ईनामी हत्यारे जरनैल सिंह को गिरफ्तार किया है। जरनैल सिंह को थाना देचू, जिला फलोदी, जोधपुर राजस्थान से थाना सितारगंज पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया गया।
हत्या का मामला:
ईनामी अपराधी जरनैल सिंह ने वर्ष 1995 में थाना नानकमत्ता क्षेत्र में अपने साथियों के साथ मिलकर एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में उसे सितारगंज जेल में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी।
जेल से फरार:
27 अगस्त 2023 को जरनैल सिंह सेन्ट्रल जेल सितारगंज से फरार हो गया। इस संबंध में थाना सितारगंज में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया और उस पर इनाम घोषित किया गया।
एसटीएफ की कार्यवाही:
पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड, श्री दीपम सेठ ने जघन्य अपराधों में लम्बे समय से वांछित इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ श्री नवनीत सिंह भुल्लर को विशेष रूप से निर्देशित किया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ श्री नवनीत सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। एसटीएफ की कुमायूँ युनिट ने थाना सितारगंज जनपद ऊधमसिंह नगर पुलिस के साथ मिलकर 07 फरवरी की देर रात्रि को जरनैल सिंह को राजस्थान के फलोदी जनपद से गिरफ्तार किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भुल्लर ने बताया कि एसटीएफ की टीम ने तकनीकी और भौतिक सूचनाओं का विश्लेषण करते हुए अथक प्रयास से अपराधी की पहचान स्थापित की और उसे राजस्थान से गिरफ्तार किया।
घटना का विवरण:
अभियुक्त जरनैल सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर 14 अगस्त 1995 को नानकमत्ता क्षेत्र में मक्खन सिंह नामक एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस संबंध में मृतक के पिता चरण सिंह ने नानकमत्ता थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।
आजीवन कारावास की सजा:
उक्त मुकदमें में अभियुक्त को न्यायालय द्वारा आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। 27 अगस्त 2023 को वह सितारगंज जेल से फरार हो गया।
गिरफ्तारी के लिए कार्यवाही:
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ श्री नवनीत सिंह के निर्देशन में जेल से फरार अपराधी जरनैल सिंह से संबंधित पूर्व में किए गए तकनीकी एवं भौतिक सूचनाओं का विश्लेषण किया गया। टीम को पंजाब और राजस्थान भेजा गया। टीम ने एक संदिग्ध व्यक्ति को चिन्हित किया, जिसके पास सतपाल सिंह के नाम से आधार कार्ड था।
अपराधी के चेहरे के मिलान के लिए विभिन्न सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया गया। पहचान स्थापित होने पर अभियुक्त को 07 फरवरी 2025 को राजस्थान से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया और ट्रांजिट रिमांड प्राप्त कर उत्तराखण्ड लाया गया।
पूछताछ में खुलासा:
अभियुक्त जरनैल सिंह ने पूछताछ में एसटीएफ को बताया कि आजीवन कारावास की सजा मिलने पर वह सितारगंज जेल में बंद था। 27 अगस्त 2023 को वह मौका पाकर जेल से फरार हो गया और पंजाब भाग गया। वहां से भागकर वह राजस्थान के जोधपुर के पास देचू थाना क्षेत्र में आ गया। यहां उसने सतपाल सिंह के नाम से फर्जी आधार कार्ड बनवाया।
एसटीएफ टीम:
* निरीक्षक श्री एमपी सिंह
* उ0नि0श्री के0जी0मठपाल
* हे0का0 किशोर कुमार
* हे0का0 सुरेंद्र कनवाल
* का0 मोहित वर्मा
* ओ0पी0 कृष्ण चंद्र शर्मा (सर्विलेंस)
थाना सितारगंज पुलिस टीम:
* उ0नि0 दीपक कौशिक
* कानि0 1137 अमित जोशी
* कानि0 72 राजेन्द्र गोस्वामी
उत्तराखंड एसटीएफ की बड़ी कार्यवाही:स्मार्ट पुलिसिंग में उत्तराखंड एसटीएफ ने साबित किया अपना दमखम
वर्ष 2023 से फरार 50 हजार का ईनामी हत्यारा गिरफ्तार
6
previous post