चमोली(आरएनएस)। चमोली में राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर सेवा, सुशासन और विकास के तीन वर्ष कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम के दौरान जनपद के बदरीनाथ, थराली और कर्णप्रयाग विधानसभाओं में जन सेवा शिविरों का आयोजन किया गया। इस दौरान यहां जहां आम जनता को सरकार के तीन वर्ष के कार्यकाल में किए गए कार्यों की जानकारी दी गई। वहीं विभिन्न विभागों की ओर से स्टॉल लगाकर राज्य व केंद्र सरकार की ओर संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। यहां स्वास्थ्य, होम्योपैथिक और आयुर्वेदिक विभाग की ओर से चिकित्सा शिविर आयोजित कर बीमार लोगों की जांच कर निशुल्क दवाइयां वितरित की गई।
बदरीनाथ विधानसभा में जन सेवा शिविर का आयोजन पुलिस मैदान गोपेश्वर में आयोजित किया गया। यहां कार्यक्रम का शुभारंभ वन मंत्री सुबोध उनियाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड में पर्यटन विकास के साथ ही स्वरोजगार तेजी से बढ़ा है। जिससे राज्य में पलायन पर प्रभावी रोक लग रही है। कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखण्ड से विशेष लगाव है, जिसके चलते प्रधानमंत्री उत्तराखण्ड के विकास को लेकर कार्य कर रहे हैं। कहा कि प्रधानमंत्री के निर्देश और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य में शीतकालीन पर्यटन विकास का कार्य शुरु किया गया है। जिससे अब उत्तराखण्ड में बारह माह पर्यटन से स्वरोजगार को बढावा मिल रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार युवा, महिला और आर्थिक रूप से निर्बल वर्ग के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। जिसके लिए लगातार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से कार्य किया जा रहा है। वहीं उन्होंने कहा संरक्षित क्षेत्रों में स्थित पर्यटक और तीर्थस्थलों को लेकर जल्द योजना बनाकर इको डेवलपमेंट समितियों का गठन कर इको टूरिज्म की व्यवस्था बनाई जाएगी। जिससे युवाओं को इको टूरिज्म से जोड़क स्वरोजगार उपलब्ध करवाने का कार्य किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल माध्यम से सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार ने तीन वर्ष के कार्यकाल में अपने वादों को पूर्ण किया है। कार्यक्रम में आपकी उपस्थिति सरकार द्वारा वादों को पूर्ण किए जाने का प्रमाण है। राज्य में तीन वर्षों में 30 से अधिक जन उपयोगी नीतियों को लागू किया गया है। जिससे राज्य का सर्वांगीण विकास हो रहा है। प्रदेश वेडिंग डेस्टिनेशन, साहसिक खेलों और फिल्म निर्माण के हब के रुप में विकसित हो रहा है। सरकार की ओर से विभिन्न परियोजनाओं के माध्यम से प्रदेश के बुनियादी ढांचे को नये आयाम देने का कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने राज्य की जनता से किए वचनों को निभाते हुए महिला को 30 प्रतिशत आरक्षण, दम्पति को वृद्धावस्था पेंशन का प्रावधान करने के साथ ही युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने का कार्य किया है। कहा कि सरकार जन कल्याण के लिये समर्पित है। राज्य के विकास को गति प्रदान की गई है। जिसका प्रतिफल है कि उत्तराखण्ड ने सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने के इंडेक्श में पहला स्थान प्राप्त किया है। वर्ष 2023-24 की तुलना में राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में वृद्धि हुई है। जिसके चलते राज्य की प्रति व्यक्ति आय में उत्तराखण्ड ने राष्ट्रीय औसत से बढ़ बनाई है। उत्तराखण्ड देश में यूसीसी लागू करने वाला पहला राज्य बन गया है। युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए नकल विरोधी कानून बनाने के साथ ही पारदर्शी भर्ती परीक्षा प्रणाली की व्यवस्था की गई है। तीन वर्षों में 20 हजार युवक-युवतियों को सरकारी विभागों में रोजगार दिया गया। राज्य में उपनल से विभागों में कार्य कर रहे युवकों को नियमित करने के लिए ठोस योजना बनाए जाने को लेकर सरकार विचार कर रही है।
सेवा, सुशासन और विकास के तीन वर्ष कार्यक्रम के तहत आयोजित जन सेवा शिविर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से 252 लोगों की स्वास्थ्य तथा 120 लोगों की रक्त जांच कर दवाइयां वितरित की गई। इस दौरान 19 लोगों का आयुष्मान कार्ड भी बनाए गए। इस दौरान क्षय रोग के मरीजों का मौके पर ही एक्स रे कर जांच की गई। होम्योपैथिक विभाग ने 163 और आयुर्वेद विभाग की 200 मरीजों की जांच कर निशुल्क दवाइयां वितरित की गई। जबकि पशुपालन विभाग की ओर से 62 पशुपालकों को दवाइयों का वितरण किया गया। साथ ही यहां समाज कल्याण विभाग, कृषि, उद्यान, खाद्य पूर्ति, वन विभाग, शिक्षा विभाग, पुलिस, राजस्व सहित सभी विभागों की ओर से स्टॉल लगाकर शिविर में प्रतिभाग कर रहे लोगों को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान बाल विकास विभाग की ओर से 22 महिलाओं को महालक्ष्मी किट का वितरण किया गया। जबकि कृषि विभाग की ओर से 6 कृषकों चेक प्रदान किए गए। समाज कल्याण विभाग की ओर से चार लाभार्थियों आवास योजना तथा 10 दिव्यांग जनों को मशीनें वितरित की गई। इसके साथ ही यहां उद्यान, शिक्षा, युवा कल्याण और नगर पालिका की ओर से विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया।
इस मौके नगर पालिका अध्यक्ष संदीप रावत, पूर्व काबीना मंत्री राजेंद्र भंडारी, जिलाधिकारी संदीप तिवारी, पूर्व महिला आयोग की उपाध्यक्ष पुष्पा पासवान, परियोजना निदेशक आनंद भाकुनी, भाजपा जिलाध्यक्ष गजपाल बर्त्वाल, मनोज भंडारी, मोहन नेगी, चंद्रकला तिवारी, गजेंद्र रावत, सत्येंद्र असवाल, वीरेंद्र असवाल, बल्लभ प्रसाद थपलियाल सहित अन्य लोग मौजूद थे।
चमोली : जनपद की तीनों विधानसभाओं में आयोजित किए गए जन सेवा शिविर
स्वास्थ्य, होम्योपैथिक और आयुर्वेदिक विभाग ने लगाए स्वास्थ्य शिविर, 435 लोगों की जांच कर वितरित की दवाईयां
5
previous post