HamariChoupal,25,02,2025
25,02,2025आज के कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के संबोधन से स्पष्ट रूप से खटीमा के प्रति आपका प्रेम एवं लगाव दिखाई देता है। पूर्व में आपके द्वारा खटीमा के लिए की गई घोषणाएं, आज भी खटीमा के विकास में मील का पत्थर साबित हो रही है, और आज जहां खटीमा वासियों ने नगर पालिका के माध्यम से अपना पूर्ण समर्थन दिया है ऐसे में हमें पूर्ण विश्वास है कि अब खटीमा का अभूतपूर्व विकास होना निश्चित है।
इस दौरान खटीमा को आदर्श नगर पालिका खटीमा बनाने के संकल्प में आपके संपूर्ण सहयोग के वादे के लिए भी माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी का हार्दिक धन्यवाद।