Home “बसंत के रंग गीतों के संग” का भव्य आयोजन: साहित्य और कला का अनोखा संगम. देहरादून। के बल्लीवाला चौक स्थित राखी सभागार में बसंत के उपलक्ष्य में “बसंत के रंग गीतों के संग” का भव्य आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती अनुराधा जुगरान, अति विशिष्ट अतिथि श्रीमती बीना बेंजवाल और विशिष्ट अतिथि श्रीमती मंजू जैन उपस्थित रहीं।