रुद्रपुर(आरएनएस)। विधायक तिलकराज बेहड़ ने अवैध कॉलोनियों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कॉलोनाइजर्स और राजस्व विभाग पर सांठगांठ का आरोप लगाया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि अवैध कॉलोनी काट रहे कॉलोनाइजर्स के खिलाफ 15 दिन में कार्रवाई नहीं की गई तो वह हाईकोर्ट की शरण लेंगे। सोमवार को विधायक बेहड़ ने अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता की। आरोप लगाया कि क्षेत्र में सैकड़ों अवैध कॉलोनियां काटी जा रही हैं। रेरा से स्वीकृत नहीं होने के कारण कॉलोनियों में सड़क, बिजली, पानी आदि की मूलभूत सुविधाएं नहीं हैं। बरसातों में वहां जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है। इसके कारण वहां के निवासी परेशान हैं और मूलभूत सुविधाओं की मांग कर रहे हैं। किच्छा विधानसभा में पूरे ग्रामीण क्षेत्र की कमोबेश यही स्थिति है। बेहड़ ने आरोप लगाया कि राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारी इस सांठगांठ में शामिल हैं। इसमें एसडीएम रुद्रपुर के अतंर्गत किच्छा विधानसभा का क्षेत्र भी आता है। सबसे पहले कॉलोनाइजर को मूलभूत सुविधाएं देने का कार्य करना चाहिए। वह प्लॉट बेचकर चले जाते हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि ऐसे में अवैध कॉलोनियों में मूलभूत सुविधाएं देने का कार्य कौन करेगा। आरोप लगाया कि कॉलोनाइजर्स प्रशासन से मिले हुए हैं। यदि कोई प्रशासन की जिम्मेदारी पर सवाल उठाता है तो नोटिस देने की बात कहकर मामले को रफा-दफा कर दिया जाता है। बेहड़ ने इस मामले को गंभीर बताते हुए डीएम को शिकायत करने की बात कही। कहा कि वह किच्छा विधानसभा में विकास की जिम्मेदारी को निभाना चाहते हैं। चेतावनी दी कि यदि 15 दिन के अंदर प्रशासन कॉलोनाइजर्स को मूलभूत सुविधाएं देने का आदेश नहीं देता है तो वह हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करेंगे। प्रेसवार्ता के दौरान पालिकाध्यक्ष दर्शन कोली व नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी मौजूद रहे।
Check Also
ठंड में घुटने के दर्द से परेशान हैं? राहत पाने के लिए रोजाना 15 मिनट करें ये एक्सरसाइज
घुटनों में दर्द एक आम समस्या है. जो गलत जूते पहनने और उबड़-खाबड़ रास्तों पर …