बिना धोए या ड्राई क्लीन कराए रजाई-कंबल को कैसे बनाएं नए जैसा? यहां जानिए निंजा टेक्निक, नहीं खर्च होंगे एक भी रुपये
कड़ाके की सर्दी ने दस्तक देना शुरू कर दिया है. सुबह कोहरे की चादर में लिपट कर आ रही है. वहीं शाम के ठिठुरन बढऩे लगी है. ऐसे में हर घर में रजाई-कंबल का इस्तेमाल हो रहा है. लेकिन इनको साफ करना बेहद मुश्किल भरा होता है. कई लोगों के मन में सवाल होता है कि बिना ड्राई क्लीन कराए या बिना धोए क्या रजाई-कंबल को साफ किया जा सकता है? आज हम यहां आपके लिए एक ऐसी निंजा टेक्निक लेकर आएं हैं जिससे आपको सर्दियों में बहुत हेल्प मिलने वाली है. यहां हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक बताने वाले हैं जिससे आपके रजाई-कंबल बिना धोए ही चमकदार और साफ बने रहेंगे. हर किसी को ये ट्रिक जानने की जरूरत है.
रजाई और कंबल को बिना धोए या ड्राई क्लीन कराए कैसे रखें साफ?
1.सर्दियों में लगातार इस्तेमाल होने की वजह से रजाई गंदी हो जाती है या उसमें से महक आने लगती है. अगर आप भी इससे परेशान हैं और सर्दी में इसे धोना या ड्राई क्लीन कराना नहीं चाहते हैं तो आपको यहां बताई कुछ बातों का खास ख्याल रखना होगा. आइए जानते हैं इसके बारे में.
2.कभी भी रजाई को धोने गलती न करें. क्योंकि रजाई को धोने से इसकी ऊन खराब हो जाती है. इससे न केवल उसका रंग जा सकता है बल्कि ये पहले जितना गर्म भी नहीं करेगी.
3.अगर आप रजाई को धोएंगे तो वह दोबारा इस्तेमाल करने के लायक नहीं रह जाएगी. इसलिए हमेशा आप रजाई को पानी से धोने की बजाए धूप दिखाएं. अगर वो बहुत ज्यादा गंदी हो गई है तो आप उसकी धुनाई करवा सकते हैं. इससे रजाई बिल्कुल नए जैसा हो जाएगा. साथ ही कड़ाके की सर्दी में बहुत गर्म भी करेगा.
4.रजाई का इस्तेमाल करते समय अपनी पंसद का कोई अच्छा सा खोल इस्तेमाल करें. क्योंकि अगर ये फट जाता है या फिर गंदा हो जाता है तो उसे आसानी से बदला जा सकता है. ऐसा करने से आपकी ऊन को दोबारा रियूज कर पाएंगे. आपको नई रजाई दोबारा खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आपके पैसे बचेंगे.
5.अगर आप चाहते हैं कि आपकी रजाई-कंबल की चमक बरकार रहे तो कोशिश करें की नियमित अंतराल पर इन्हें धूप दिखाई जाए. ऐसा करने से न केवल उसमें मौजूद कीटाणु और नमी हट जाएगी. बल्कि इसमें आने वाली बदबू भी हट जाएगी.
6.रजाई-कंबल को नया जैसा रखना चाहते हैं तो इन्हें गंदा होने से बचाना होगा. इसके लिए आप इनके ऊपर कवर (स्रह्वह्यह्ल ष्श1द्गह्म्) जरूर चढ़ाएं. इससे आपके रजाई-कंबल की चमक बरकरार रहेगी.
7.सर्दियों कम होने या कम इस्तेमाल होने के दौरान हमेशा कंबल और रजाई को सूखे और हवादार स्थान पर ही रखें. ऐसा करने से इनमें कभी भी गंदी बदबू नहीं आएगी.
बिना धोए या ड्राई क्लीन कराए रजाई-कंबल को कैसे बनाएं नए जैसा
15