Sunday , May 19 2024

एनसीसी वो नर्सरी है, जहां भविष्य के वीर सैनिक होते हैं तैयार : धामी

राष्ट्रीय कैडेट कोर दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी को एनसीसी दिवस की शुभकामनाएं दी।उन्होंने कहा कि एनसीसी से जुड़ना गौरवशाली है। उन्होंने कहा जब भी इस तरह के कार्यक्रम में जाता हूं,बचपन याद आता है।बाल्यावस्था में एनसीसी का हिस्सा रहा हूं। पूर्व सैनिक का बेटा हूं तो बचपन सैनिकों के बीच बीता है।एनसीसी का गौरवशाली इतिहास रहा है। जब भी और जहां जरूरत पडी एनसीसी कैडेट में अपना योगदान दिया है।आपदा राहत एवं बचाव कार्य से लेकर जन जागरण का काम उन्होंने कहा।
एनसीसी वो नर्सरी है जहां भविष्य के वीर सैनिक तैयार होते हैं।एनसीसी अनुशासित और जिम्मेदार नागरिक तैयार कर रही है।इसके विकास और विस्तार के लिए सरकार पूरा सहयोग करेगी। अपर महानिदेशक मेजर जनरल पीएस दहिया ने कहा कि उत्तराखंड के युवाओं में देशसेवा का जज्बा कूट-कूटकर भरा है। यहां सेना सिर्फ रोजगार का जरिया नहीं बल्कि एक परम्परा भी है।तभी शिक्षण संस्थानों में एनसीसी की खासी मांग है। वर्तमान में 13 जिलों में 550 से आधिक शिक्षण संस्थान में लगभग 40 हजार एनसीसी कैडेट हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देशानुसार सीमावर्ती क्षेत्रों में एनसीसी के विस्तार के लिए उत्तराखंड को चार हजार रिक्तियां (चमोली, उत्तरकाशी, हल्द्वानी व पिथौरागढ़) को अतिरिक्त आवंटित की गयी हैं। इसके अलावा उत्तराखंड को शूटिंग अभ्यास के लिए प्रशिक्षण सिमुलेटर भी मिले हैं। सीएम ने एनसीसी के कैडेट्स को सम्मानित भी किया। इस दौरान ब्रिगेडियर एसएस डडवाल, ब्रिगेडियर रवीन्द्र गुरुंग, ब्रिगेडियर एनएस ठाकुर, ब्रिगेडियर वीके तोमर, कर्नल रमन अरोड़ा, कर्नल जेबी क्षेत्री, लेफ्टिनेंट कर्नल राहुल चौहान, लेफ्टिनेंट कर्नल एलबी मल्ल, समीर सक्सेना, हरीश डबराल, एनके उनियाल आदि उपस्थित रहे।

About admin

Check Also

इन घरेलू चीजों से करें एलईडी स्क्रीन की सफाई, साफ करते हुए न करें ये गलतियां

अपनी एलईडी स्क्रीन को साफ और चमकदार रखने के लिए आप कुछ आसान घरेलू चीजों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *