Wednesday , May 15 2024

नहीं रहे ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार, मुंबई के अस्पताल में ली अंतिम सांस  

07 जुलाई (आरएनएस)। दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का निधन हो गया है। वह कुछ दिनों से मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती थे। यही पर उन्होंने आखिरी सांस ली। दिलीप साहब के साथ उनकी पत्नी और अभिनेत्री सायरा बानो उनकी आखिरी सांस तक साथ रहीं। सायरा दिलीप कुमार का खास ख्याल रख रही थीं और फैंस से लगातार दुआ करने की अपील भी कर रही थीं। सांस लेने में तकलीफ होने के बाद पिछले बुधवार को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह एक महीने में दूसरी बार अस्पताल में भर्ती हुए थे। दिलीप कुमार के निधन से फिल्म जगत समेत देशभर में शोक की लहर है। दिलीप कुमार को सबसे पहले 6 जून को अस्पताल लाया गया था और वह ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे। अभिनेता के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से 6 जून को किए गए पोस्ट में कहा गया था, व्हॉट्सएप पर फॉरवर्ड किए जा रहे संदेशों पर विश्वास मत करें। साब स्थिर हैं। आपकी दुआओं और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद. डॉक्टरों के अनुसार, वह 2-3 दिनों में घर आ जाएंगे। दिलीप कुमार को बॉलिवुड का ट्रेजिडी किंग का नाम दिया गया था। उन्होंने अपने करियर में शहीद, मेला, अंदाज, जोगन, बाबुल, दाग, आन, देवदास, आजाद, नया दौर, मधुमती, पैगाम, कोहिनूर, मुगल-ए-आजम, गंगा जमुना, राम और श्याम, आदमी, गोपी, क्रांति, शक्ति, विधाता, कर्मा और सौदागर जैसी एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में दी थीं।

About admin

Check Also

बाराणसी : पीएम मोदी ने वाराणसी से दाखिल किया नामांकन, शाह-योगी समेत ये नेता रहे मौजूद

बाराणसी ।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को गंगा नदी के तट पर दशाश्वमेध घाट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *