Thursday , May 9 2024

अभद्र भाषा का उपयोग करने वाले युवक के खिलाफ डीएसपी को ज्ञापन सौंपा

सोलन(परवाणू): परवाणू में इंटक प्रदेशाध्यक्ष हरदीप बावा ने राजा वीरभद्र सिंह के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा का उपयोग करने वाले युवक के खिलाफ डीएसपी योगेश रोल्टा को ज्ञापन सौंपा। जानकारी के अनुसार सुशील कुंडलास पुत्र हरभजन सिंह निवासी ग्राम हरिपुर संदोल, तहसील बद्दी, नालागढ़ जिला- सोलन के खिलाफ सोशल मीडिया पर पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह के बारे में गलत भाषा व अभद्र शब्दों का उपयोग करने को लेकर प्रदेश के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश भर में पुलिस को ज्ञापन दिए तथा आरोपी के खिलाफ धारा 505 और 506 आईपीसी के तहत मामला दर्ज करने की मांग की है।

इस बारे में हरदीप बावा ने बताया की नालागढ़ के सुशील कुंडलास जो की पूर्व विधायक व् संसद सचिव रहे स्वर्गीय लज्जा राम का पोता व् कांग्रेस विधायक रहे राम कुमार का भतीजा है। सुशील ने राजा वीरभद्र के खिलाफ सोशल मीडिया पर जिस प्रकार की भाषा का उपयोग कर उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया है जो की न केवल कांग्रेस बल्कि हिमाचल प्रदेश की जनता को भी नागवार है। इस घटना से आहत परवाणू कांग्रेस ने युवक सुशील कुमार के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। हरदीप ने कहा की राजा वीरभद्र सिंह ने हिमाचल के लोगों को 60 साल सेवा की है व् कांग्रेस को मजबूत बनाया है।

वह एक नाम नहीं जननायक के रूप में कांग्रेस व् हिमाचल के लोगों के दिलों में बस्ते हैं ऐसे व्यक्ति के खिलाफ इस प्रकार की भाषा का उपयोग कांग्रेस बर्दश्त नहीं करेगी। हमने इस मामले पुलिस थाना परवाणू में शिकायत पत्र दिया है तथा इस मामले आई टी एक्ट के तहत मामला दर्ज करने की मांग की है। डीएसपी योगेश रोल्टा ने कहा की हमें इंटक प्रदेशाध्यक्ष हरदीप बावा व् कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से शिकायत मिली है। इस मामले में जाँच के बाद जो भी उचित कायर्वाही होगी वो की जाएगी।

About admin

Check Also

हेल्थ : पेट में जलन को शांत करने के लिए करें इन 5 खाद्य पदार्थों का सेवन

बढ़ते तापमान के बीच लोगों को पेट में जलन महसूस होने लगती है, जिसके कारण …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *