Monday , May 20 2024

हरिद्वार घर में गुलदार घुसने से घंटों दशहत में रहे ग्रामीण

27,11,2021,Hamari Choupal

हरिद्वार। थाना पथरी क्षेत्र के ग्राम एथल में एक घर में गुलदार के घुस आने से गा्रमीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने घर में गुलदार घुसने की सूचना वन विभाग को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुची वन विभाग की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद गुलदार को काबू में किया। गुलदार के पकड़े जाने तक ग्रामीण घंटों तक दहशत में रहे। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की सेवरे पथरी क्षेत्र के ग्राम एथल में ग्रामीण मजहर के घर में गुलदार घुस आया। घर में घुस आए गुलदार को देख परिवारजनों ने हिम्मत दिखाते हुए कमरे का दरवाजा बंद कर दिया। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गयी। ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही रेंजर दिनेश नौड़ियाल टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वन विभाग की टीम ने कई घंटों की मशक्कत के बाद घर में घुसे गुलदार को पिंजरें में कैद कर काबू किया और उसे हिलबाईपास स्थित वन विभाग कार्यालय ले जाया गया। इसके बाद मेडिकल व और अन्य दूसरी जांच के लिए गुलदार को चिड़ियापुर स्थित रेस्क्यू सेंटर भेजा गया।

डीएफओ नीरज शर्मा ने बताया कि रेस्क्यू किए गए गुलदार की आयु लगभग चार वर्ष है। जांच के उपरांत गुलदार को वन क्षेत्र में छोड़ दिया जाएगा। वन्यजीवों को आबादी में आने से रोकने के लिए वन विभाग द्वारा लगातार प्रयास किए जाते हैं। टीमों को लगातार गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं।

गौरतलब है कि जंगली जीवों के आबादी क्षेत्र में आने की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। ग्रामीण इलाकों के अलावा शहरी इलाकों में भी गुलदार, हाथी आदि वन्यजीव लगातार दस्तक दे रहे हैं। भेल के आवासीय क्षेत्रों, बिल्केश्वर कालोनी, ब्रह्मपुरी आदि क्षेत्रों में गुलदार व जंगली हाथी को टहलते हुए कई बार देखा जा चुका है।

About admin

Check Also

बाइक रैली आयोजित कर पर्यावरण बचाओ का संदेश दिया।

देहरादून – 19 मई 2024- कावासाकी देहरादून एवं तमतारा कैफे की ओर से पर्यावरण बचाओ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *